scriptहोली के लिए निकलीं स्पेशल बस और ट्रेनें, इनमें मिलेगी कंफर्म टिकट | holi special train and buses check list | Patrika News
लखनऊ

होली के लिए निकलीं स्पेशल बस और ट्रेनें, इनमें मिलेगी कंफर्म टिकट

– होली के लिए निकली स्पेशल ट्रेन और बस
– बस में एडवांस बुकिंग पर नहीं मिलेगी छूट
– कंफर्म टिकट के लिए रेलवे की होली स्पेशल बस में करा सकते हैं टिकट

लखनऊFeb 19, 2020 / 10:27 am

Karishma Lalwani

होली के लिए निकलीं स्पेशल बस और ट्रेनें, इनमें मिलेगी कंफर्म टिकट

होली के लिए निकलीं स्पेशल बस और ट्रेनें, इनमें मिलेगी कंफर्म टिकट

लखनऊ. होली के दौरान अक्सर टिकट के लिए मारामारी रहती है। ट्रेन की टिकट अगर कंफर्म न मिले, तो वेटिंग लिस्ट के भरोसे ही रहना पड़ता है। कई यात्री ऑल्टरनेट ऑप्शन अपनाते हुए बसों का रुख करते हैं लेकिन इसमें भी बुकिंग के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन इस बार यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी। परिवहन निगम ने होली स्पेशल बसें (Holi Special Bus) निकाली हैं। हालांकि इनमें एडवांस बुकिंग कराने पर छूट नहीं मिलेगी। यात्रियों को बुकिंग का पूरा पैसा देना होगा। यह बस दिल्ली से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी।
पूर्वांचल के हिस्से को कवर करेंगी ये बसें

होली के दौरान पूर्वांचल के लिए भी कुछ स्पेशल बसें चलेंगी। दिल्ली से पूर्वांचल, देहरादून और आगरा रूट पर इन बसों के चलाने की तैयारी है। पच्चीस बसें स्पेशल सेवा देंगी। स्थानीय स्तर पर दिल्ली से गोरखपुर के बीच होली स्पेशल बसों का संचालन होगा। हालांकि इनमें अधिकतर बसें मुरादाबाद शहर के बाहर से ही निकलेंगी। बरेली, रामनगर, बदायूं रूट पर होली स्पेशल बसों का संचालन मुरादाबाद मुख्यालय से होगा। फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 04998 भठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) एक मार्च से आठ मार्च के बीच दो चक्कर लगाएगी। ट्रेन भठिंडा से हर रविवार को चलकर रमपुरा, बमला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर व वाराणसी पहुंचेगी। रात 8.50 बजे बठिंडा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.20 बजे और अगले दिन 7.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04997 वाराणसी-भठिंडा होली स्पेशल ट्रेन दो मार्च से नौ मार्च के बीच दो चक्कर लगाएगी। प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से चलकर सुल्तानपुर, लखनऊ बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा, पटियाला, नाभा, धुरी, बमला, रमपुरा में रुकेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 04502 नंगलडैम-लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो से नौ मार्च के बीच चलेगी। ट्रेन सोमवार को नंगल डैम से चलकर रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ रूट को कवर करते हुए पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04501 लखनऊ-नंगलडैम होली स्पेशल ट्रेन तीन मार्च से दस मार्च के बीच चलेगी। ट्रेन लखनऊ से हर मंगलवार को चलकर बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, चंडीगढ़ होते हुए नंगल डैम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04401 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद बिहार टर्मिनल सप्ताह में दो दिन चलेगी। ये ट्रेन सोमवार व वीरवार को दो से 12 मार्च तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04402 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से मंगलवार एवं शुक्रवार को तीन से 13 मार्च तक चलेगी। इनका ठहराव गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Home / Lucknow / होली के लिए निकलीं स्पेशल बस और ट्रेनें, इनमें मिलेगी कंफर्म टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो