6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त में बनवाएं नया वोटर आईडी, ऐसे करें पंजीकरण, नहीं लगेगी कोई शुल्क

नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Nov 11, 2020

1_3.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज के समय में आधार की तरह वोटर आईडी कार्ड भी सभी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट हैं। अगर आप अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे नए वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। घर बैठे ही आपका कार्ड बनकर आ जाएगा। नया वोटर आईडी बनने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। आप इन डॉक्युमेंट और इस वेबसाइट की मदद से घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।

क्या है वोटर आईडी कार्ड

वोटरआईडी कार्ड में एक यूनिक सीरियल नंबर, कार्डधारक का नाम, ज़ेंडर, जन्म तिथि, पिता का नाम, तस्वीर, एक विशेष राज्य का एक होलोग्राम, और डिटेल के साथ आपका एड्रेस लिखा होता है। एक भारतीय नागरिक जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष है। इसमें आपका स्थायी पता होता है। वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इस तरह वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

1. भारत निर्वाचन आयोग (https://eci.gov.in/) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/) पर क्लिक करें।
3. अब ‘नए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
4. इसके बाद मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
5. अब फॉर्म 6 को चुनें और उसे ध्यान से सही जानकारी भरें।
6. अब जरूरी जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, पता भरें।
7. अब पते और जन्म प्रमाण की तिथि जैसे आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करें।
8. अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करें, आपका नए वेटर आईडी कार्ड लिए आवेदन हो गया है।

वोटर आईडी के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

1. एक पासपोर्ट साइज फोटो
2. पहचान पत्र के रूप में आप जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट अपलोड कर सकते हैं।
3. पते के प्रमाण पत्र के रूप में आप यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल हो सकता है।

इस तरह बनेगा कलरफुल वोटर आईडी कार्ड

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको जानकारियां भरनी हैं। इसके बाद आपको यहां पर अपना सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज का कलर फोटो भी डाउनलोड करना है। ये पूरा प्रोसेस करने के बाद आपकी मेल पर विभाग की ओर से एक लिंक भेजा जाएगा, जिसके जरिए आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आवेदन करने के एक महीने के अंदर आपका वोटर कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा। आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।