
"साहब, मैंने अभी हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर एक लड़की का गला दुपट्टे से कसकर हत्या कर दी है!" थाने में सन्नाटा पसर गया। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने तुरंत टीम तैयार की और मौके के लिए रवाना हो गए। रेलवे ट्रैक के पास पहुंचते ही पुलिस ने दो घंटे तक हर कोना छान मारा, लेकिन वहां युवती की लाश तो दूर, उसका कोई सुराग तक नहीं मिला।
गिरफ्तार किए गए 25 वर्षीय अमन कश्यप ने जो कहानी सुनाई, वह और भी चौंकाने वाली थी। मूल रूप से बाराबंकी के लखपेड़ा गांव का रहने वाला अमन शनिवार शाम विभूतिखंड इलाके में एक 25 वर्षीय युवती से मिला। दोनों ने साथ खाना खाया और रात वहीं बिताई।सुबह होते ही युवती ने अमन से उसे बाराबंकी छोड़ने की बात कही। लेकिन किराया न होने के कारण दोनों पैदल ही रेलवे ट्रैक किनारे चलते रहे।
अमन के मुताबिक, हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मीटर आगे युवती अचानक उसका गला दबाने लगी। जान बचाने के लिए अमन ने उसे धक्का दिया और फिर उसी के दुपट्टे से उसका गला कस दिया। लेकिन जब युवती अचेत हो गई, तो वह डर गया। भागने के बजाय उसने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां सिर्फ एक दुपट्टा पड़ा था- लेकिन न कोई लाश थी, न कोई गवाह। आखिर युवती कहां गई? क्या वह सच में मारी गई थी या फिर अचेत होने के बाद भाग निकली? या फिर अमन ने पूरी कहानी गढ़ी थी?
पुलिस अब इस रहस्य को सुलझाने में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और युवती की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। क्या यह सच में एक हत्या थी या फिर एक दिमागी छलावा? यह रहस्य अभी बरकरार है...
Updated on:
17 Mar 2025 09:45 pm
Published on:
17 Mar 2025 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
