
अक्टूबर का दूसरा सप्ताह लगभग खत्म होने को है लेकिन लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं। जबकि अक्टूबर में आमतौर पर हर साल मौसम का पारा गिरता रहा है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे के लिए एक्टिव होने वाला है। यूपी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश समेत देश के बाकी हिस्सों का भी लगभग यही हाल है। आइए जानते हैं कि ऐसे में मौसम विभाग का क्या कहना है…
48 घंटे बाद सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद हवा का रुख उत्तरी या उत्तर-पश्चिमी होगा। इससे न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी और वातावरण में ठंडक घुलने लगेगी। यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को गाजियाबाद, नोएडा, रामपुर, बरेली और लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, 13-14 अक्टूबर मौसम बिल्कुल साफ रहने के आसार है। साथ ही, प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश के आसार नहीं है। 15-20 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से हल्की-फुल्की बारिश हो सकती और ठंड का असर तेज हो सकता है।
यह भी पढ़ें: मौत के 17 दिन बाद भी फ्रीजर में पड़ी रही बुजुर्ग की डेड बॉडी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। । वहीं 16 और 17 अक्टूबर की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
Updated on:
12 Oct 2023 03:56 pm
Published on:
12 Oct 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
