
यूपी में तेजी से बढ़ रही कोविड-19 के मरीजों की संख्या, अब तक 20 की मौत, 141 नए मामले आए सामने
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Co0vid-19) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1241 के पास पहुंच गई है। 1142 मरीज संदिग्ध की श्रेणी में हैं। यूपी में कोरोना संक्रमित अब तक 140 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 20 की मौत हो चुकी है। सोमवार की गई जांच में प्रदेश के 141 नए लोग कविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक 52 जिले कोरोना वायरस से संक्रमित घोषित किए जा चुके हैं।
लखनऊ में कोरोना वायरस का दायरा लगातार नए इलाकों में पांव पसार रहा है। बीते दिन शनिवार को शहर में अब तक की सबसे बड़ी कोरोना ‘जमात’ सामने आई। एक ही दिन में 57 लोग खतरनाक वायरस से संक्रमित मिले। खास बात यह कि इनमें से 48 तब्लीगी जमात के हैं, जो दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।
मुरादाबाद में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित
सोमवार को मुरादाबाद जिले में 15 नए लोग कोरोना पाजिटिव मिले। देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में पांच साल के दो बच्चों और दो महिलाओं के अलावा 11 पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है।
सुल्तानपुर में पहला कोरोना संक्रमित
सुल्तानपुर में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली से पत्नी के साथ पिछले दिनों लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जांच में पुष्टि होने के बाद जिले में हड़कंप मचा है। डीएम के निर्देश पर मरीज को एल वन अस्पताल कुड़वार सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की सूचना पर डीएम, एसपी ने स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर केएनआईएमटी सेंटर का निरीक्षण किया। डीएम ने फरीदीपुर शेल्टर होम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
आगरा में बढ़ रहा संक्रमण का दायरा
ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आगरा में सोमवार को 12 नए मरीज और मिले। प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 267 पर पहुंच गया है। इनमें 229 मामले सक्रिय हैं।
यूपी के आठ जिले कोरोना मुक्त घोषित: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक आठ जिले संक्रमण शून्य घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1241 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1030 मामले सक्रिय हैं। अब तक 140 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब हर रोज 2000 से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक कुल 31,726 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 30,550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1020 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में और 10336 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है।
Updated on:
21 Apr 2020 09:07 am
Published on:
21 Apr 2020 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
