
भारत-वेस्टइंडीज इकाना टी-20 मैच के लिए तैयार हुआ ये प्लान
लखनऊ. आगामी छह नवंबर को राजधानी के इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत वेस्टइंडीज टी-20 मैच को लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। स्टेडियम और आस-पास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की जद में होगा. सुरक्षा के मद्देनजर करीब दो किमी दूर पार्किग बनाई गई है। मैच के तीन दिन पहले से ही शहर के सभी इंट्री व एक्जिट प्वाइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिनके पास टिकट या पास नहीं होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर शख्स को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों द्वारा सभी की तलाशी ली जाएगी। एसएसपी ने बताया कि स्टेडियम के दो किलोमीटर की परिधि में 25 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। इन्हीं पार्किंग में वाहन खड़ा करने की अनुमति रहेगी। पार्किंग स्थल से स्टेडियम के बाहरी गेट तक फेरी बसों का संचालन किया जाएगा।
रखा जाएगा सेहत का भी ख्याल
इस टी-20 क्रिकेट मैच में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को ऑफिशियल मेडिकल पार्टनर बनाया है। मैच के दौरान होने वाले किसी भी आपातकालीन स्तिथि के लिए मेडिकल पाटज़्नर के रूप में अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल खिलाडिय़ों की सभी चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करेगा। यह मैच 6 नवंबर को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ सुशील गट्टानी ने कहा, टी -20 मैच का ऑफिशियल मेडिकल पाटज़्नर बनने पर हमें बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इस अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान 3 एडवांस एम्बुलेंस, 1 रनर एम्बुलेंस और चिकित्सीय सुविधाओं से परिपूर्ण 1 वोल्वो की सेवा प्रदान करेगा, साथ ही ग्राउंड पर 60 लोगों की मेडिकल टीम किसी भी चिकित्सा आपातकालीन स्तिथि के लिए मौजूद रहेगी।
स्टेडियम तक चलेंगी 50 सिटी बसें
मुकाबले के दिन शहर के कई इलाकों से स्टेडियम के लिए करीब 50 सिटी बसें भी चलाई जाएंगी। दो बसें बाराबंकी से चलेंगी, जबकि बाकी चारबाग, एयरपोर्ट तिराहा, मुंशीपुलिया, बीकेटी, मड़ियांव, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, हजरतगंज, अलीगंज, कपूरथला और अवध अस्पताल चौराहे से चलेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि बसों के रूट का सर्वे जल्द ही पूरा हो जाएगा।
ओला-ऊबर से भी जा सकेंगे
सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम के पास कई ओला-उबर पॉइंट भी बनाए जाएंगे। सभी पॉइंट अर्जुनगंज चौराहे की तरफ होंगे। मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों के ओला-उबर से ही स्टेडियम तक आने के आसार हैं। ये गेट हर टिकट का बारकोड स्कैन होने के बाद खुलेंगे और फिर बंद हो जाएंगे। पूरे स्टेडियम में ऐसे 65 गेट लगाए गए हैं। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि इसके अलावा हर एंट्री व एक्जिट पॉइंट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
Published on:
04 Nov 2018 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
