
भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के इन अधिकारियों के वेतनमान में वृद्धि, मिलेगा कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान
लखनऊ. भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के 23 अधिकारियों के वेतनमान में वृद्धि की गई है। इसमें लखनऊ, नोएडा व बुलंदशहर के एसएसपी शामिल हैं। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इस आदेश में यह शर्त भी जोड़ी गई है कि इन अफसरों को जब भी मैनडेटरी मिड कॅरियर-तृतीय (एमटीसीपी-तृतीय) प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा, तभी वे उसमें शामिल होंगे। यह वेतनमान पहली जनवरी 2019 से दिया गया है।
इनका बढ़ा वेतन
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि जिन अधिकारियों का वेतनमान बढ़ा है उनमें कलानिधि नैथानी समेत संजीव त्यागी, वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, हिमांशु कुमार, कुंतल किशोर, पूनम, गौरव सिंह, हरीश चंदर, रौठर किरीट कुमार हरिभाई, सत्येंद्र कुमार, शिवहरि मीना, सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज हैं। इसके अलावा, शगुन गौतम, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार निगम, लल्लन सिंह, महेंद्र यादव, लल्लन राय, अजय शंकर राय, राहुल यादुवेंद्र, कमलेश्वरी चंद व लालाराम हैं।
इन अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान 78800 से 209000 रुपए दिया गया है। अब इन अफसरों को मध्यकाल प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इनमें 14 डायरेक्टर और नौ प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में आए हैं।
Published on:
09 Feb 2019 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
