6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

June Festivals 2021: कालाष्टमी, मासिक शिवरात्रि समेत जून में पड़ेंगे ये त्योहार

June 2021 Vrat Tyohar and Their Dates. मई का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है। अगले माह से शुरू हो रहे जून का महीना काफी महत्वपूर्ण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
June Festivals 2021

June Festivals 2021

लखनऊ. June 2021 Vrat Tyohar and Their Dates. मई का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है। अगले माह से शुरू हो रहे जून का महीना काफी महत्वपूर्ण होगा। इस महीने साल 2021 का दूसरा ग्रहण पड़ेगा। साल का पहला ग्रहण मई के महीने में हो चुका है। जून माह में कुल मिलाकर 12 त्योहार पड़ने वाले हैं, जिसमें 10 जून का त्योहार रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, अमावस्या और शनि जयंती महत्वपूर्ण हैं। अगले माह दो जून से त्योहार की शुरुआत होगी।

जून के महीने में आने वाले त्योहार

02 जून- कालाष्टमी

06 जून- अपरा एकादशी

07 जून- सोम प्रदोष व्रत

08 जून- मासिक शिवरात्रि

10 जून- रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, अमावस्या, शनि जयंती

13 जून- महाराणा प्रताप जयंती

14 जून- विनायक चतुर्थी

20 जून- पितृ दिवस, गंगा दशहरा

21 जून -निर्जला एकादशी

22 जून- भौम प्रदोष

24 जून- ज्येष्ठ पूर्णिमा

27 जून- संकष्टी चतुर्थी

10 जून को वट सावित्री त्योहार

10 जून को वट सावित्री व्रत है। यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रखा जाता है। सुहागिनों के लिए यह दिन बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा और परिक्रमा करके वट सावित्री व्रत की कथा सुनती हैं।

ये भी पढ़ें: गुड़ के शौकीनों के लिए खुशखबरी, लखनऊ में आज से शुरू हो रहा है 'गुड़ महोत्सव'

ये भी पढ़ें:आंखों में चला जाए रंग तो अपनाएं यह तरीका, वरना हो जाएगा इंफेक्शन