26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबीर सिंह मूवी की लव स्टोरी देखने के लिए यूपी के लोग हो रहे वेताब, नहीं मिल रही टिकट

कबीर सिंह मूवी देखने के लिए झांसी के सिनेमा घरों में अभी से टिकटों के लिए लम्बी लाइनें लगना शुरू

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jun 20, 2019

Kabir Singh Movie Release Date and Review in Hindi

कबीर सिंह मूवी देखने के लिए यूपी के लोग हो रहे बेताव, सिनेमा घरों की नहीं मिल रही टिकट

झांसी. 21 जून को रिलीज हुई कबीर सिंह मूवी देखने के लिए झांसी के सिनेमा घरों में अभी से फिल्म की टिकटों के लिए लम्बी लाइनें लगना शुरू हो गई हैं। कबीर सिंह मूवी में देखने के लिए शाहिद कपूर के एल्कोहॉलिक सर्जन (कबीर सिंह) का रोल देखने के लिए झांसी के लोग बहुत ही वेताब हो रहे हैं। कबीर सिंह मूवी के लिए लोगों को अभी से 2 से 3 दिन तक का टिकट नहीं मिल रहा है क्योंकि झांसी के सिनेमाघर की सभी सीटें भर चुकी हैं। जिससे लोगों को 2 से 3 दिन बाद की टिकट लेना पड़ रहा है।

इलाज के बाद सामान्य हो जाता है कबीर

कबीर सिंह फिल्म में सर्जन कबीर सिंह को एक दिन कॉलेज में प्रीति नाम की एक लड़की से देखते ही पहली नजर में ही प्यार हो जाता है और कुछ दिनों बाद प्रीति हमेशा के लिए कबीर की लाइफ से चली जाती है। शांत स्वभाव का सर्जन कबीर सिंह एक दम से अग्रेसिव होकर लोगों के साथ खुद भी हर्ट करने लगता है और दिन रात नशे में रहने लगता है। कबीर 6 महीने के बाद भी प्रीति की यादों से बाहर नहीं आ पाता है लेकिन कुछ समय बाद वह खुद को बदलने के लिए बड़ा फैसला लेता है और नशे की लत को छुड़वाने के लिए अपना इलाज करवाना शुरू कर देता है। इलाज होने के बाद कबीर सिंह की हालत सामान्य हो जाती है।

ये गाने हैं फेमस

झांसी के युवा लोगों का कहना है कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की कबीर सिंह मूवी में दोनों के बीच रोमांटिक पल के साथ बिछड़ने का सीन बहुत ही शानदार है लेकिन फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए 21 जून को सिनेमाघरों के पर्दे के सामने बैठना होगा। तभी फिल्म की कहानी लोग अच्छे से समझ पाएंगे। कबीर सिंह फिल्म का एक गाना ‘बेख्याली’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर होने की चर्चाएं हो रही हैं। इसके अलावा कबीर सिंह के गाने ‘तेरा बन जाऊंगा’, ‘तुझे कितना चाहने लगे’ और ‘कैसे हुआ’ गाना भी लोगों को पसंद आएगा।

जानिए कितने करोड़ की कर सकती है कमाई

इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि कबीर सिंह अपनी ओपनिंग के दिन ही 15 करोड़ के आस-पास की कमाई कर सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि सलमान खान की भारत मूवी को भी कबीर सिंह फिल्म कड़ी टक्कर दे सकती है। इस टक्कर को देखने के लिए झांसी के लोग बहुत ही बेताव हो रहे हैं।