
गायक कैलाश खेर खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे थे।
कमांडो ने CM प्रोटोकाल का हवाला देकर कैलाश खेर को रोका
कैलाश खेर कार्यक्रम में पहुंच ही रहे थे। उनका नाम बार-बार बुलाया जा रहा था। वह लेट हो गए थे। जब वह पहुंचे तो कमांडो ने उनको जाने से रोक दिया। CM प्रोटोकाल का हवाला दिया गया है, जिसपर वह भड़क गए। उन्होंने कहा, “महाराज जी हमें जानते हैं। वह ऐसे नहीं हैं।”
कैलाश खेर ने गुस्सा शांत होने के बाद अपनी परफॉर्मेंस शुरू की। इसके बाद उन्होंने अपने गानों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल और युवा कार्य नवनीत सहगल को डांस करवाया।
कैलाश खेर ने ट्वीट किया धन्यवाद हमारे पीएम @narendramodi जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है, खेलों भारत @kheloindia के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल॥ जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कार्य उत्तर प्रदेश श्री @navneetsehgal3 जी भी हमारे साथ थोड़ा मटके, और संगीत में सच में रमे, नहीं तो कभी कभी हमारे देश में वीआईपी होना महाउबाऊ होता है ॥ लखनऊ धन्यवाद आपको यादगार कैलासा का अनुभव देने को॥ उत्तर प्रदेश अर्थ सनातन प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में अग्रगण्य। @myogiadityanath, @CMOfficeUP @ianuragthakur, @NisithPramanik, @uptourismgov,@UPGovtSports ॐ
PM मोदी ने कही ये बात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश देश भर के खिलाड़ियों का ‘संगम’ बन गया है। इस साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 25 मई से तीन जून तक उत्तर प्रदेश में आयोजित किये जा रहे हैं।
Published on:
26 May 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
