उन्होंने कहा कि 15 मार्च को कांशीराम की 82वीं जयंती है। इस अवसर पर पंजाब में प्रिथीपुर बंगा में कांशीराम मेमोरियल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे। उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन मायावती को नहीं आने देंगी। बताते चलें कि इसी दिन बसपा सुप्रीम मायावती गांव से 50 किलोमीटर दूर नवां शहर में रैली आयोजित करेंगी। बताते चलें कि मायावती ने ही 19 साल पहले कांशीराम मेमोरियल की नींव उनके ननिहाल प्रिथीपुर बंगा में रखी थी।