25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार हर ब्लॉक में नियुक्त करेगी लोक कल्याण मित्र, मिलेंगे 30 हजार रुपये प्रतिमाह

जानें- क्या है योगी सरकार की लोक कल्याण इंटर्नशिप योजना, कैसे होगी इन पदों पर नियुक्ति...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 07, 2018

lok kalyan mitra

योगी सरकार हर ब्लॉक में नियुक्ति करेगी लोक कल्याण मित्र, 25 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा

लखनऊ. केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जनका का फीडबैक लेने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार हर ब्लॉक में लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति करेगी। ब्लॉक स्तर पर एक-एक और राज्य स्तर पर दो लोक कल्याण मित्र रखे जाएंगे। लोक कल्याण इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत ब्लॉक स्तर पर चयनित युवाओं को 25 हजार रुपये प्रतिमाह और राज्य स्तर पर चयनित लोक कल्याण मित्रों को 35 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। साथ ही यात्रा भत्ता सहित अन्य मदों के लिए इन्हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह अलग से मिलेंगे। यूपी कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गई। इसके तहत राज्य सरकार उन ग्रेजुएट युवाओं को दो साल के लिये रोजगार देगी, जो तकनीकी शिक्षा में दक्ष हैं। इन बेरोजगार युवाओं को सरकार ब्लॉक स्तर पर एक साल के लिये 'लोक कल्याण मित्र' के पद पर चयनित करेगी।

कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अब यूपी के हर ब्लॉक में एमबीए, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या अन्य किसी तकनीकी ग्रेजुएट युवाओं को सरकार 'लोक कल्याण मित्र' के पद पर रखेगी। इन्हें सरकार की ओर से 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। 21 से 40 वर्ष के बीच की उम्र के युवाओं को 'लोक कल्याण मित्र' के लिये चयनित किया जाएगा। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार सूबे के विभिन्न ब्लॉकों मं 822 युवाओं को रोजगार देगी। इन्हें यह इंटर्नशिप एक-एक साल के लिए दो बार दी जाएगी। 'लोक कल्याण मित्र' पद अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और ज्ञान के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। सरकार हर तीन महीने में लोक कल्याण मित्रों के काम-काज की समीक्षा करेगी।

हर जिले में नियुक्त होंगे को-आर्डिनेटर
सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि लोक कल्याण मित्र की निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर एक-एक को-आर्डिनेटर नियुक्त किये जाएंगे। इन को-आर्डिनेटर्स को भी सरकार सरकार 25 हजार रुपए प्रतिमाह देगी। इसके अलावा को-आर्डिनेटर्स के ब्लॉकों में जाने के पर सरकार अलग से चार हजार रुपए कन्वेंस अलाउंस भी देगी। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि लोक कल्याण मित्र सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इन्हें सभी सरकारी योजनाओं के फार्म उपलब्ध कराएंगे। इनका काम फार्म भरवाकर पात्र लाभार्थियों की मदद करना होगा। जल्द ही लोक कल्याण मित्र के पदों पर आवेदन और भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लोक कल्याण मित्र के लिए अर्हताएं
शिक्षा- स्नातक के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी, भर्ती में योग्यता व विशेष अर्हता को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्र- 21 वर्ष से 40 वर्ष
मानदेय- 25000 रुपये प्रतिमाह और 5000 रुपये भत्ता
आवेदन- अक्टूबर तक चयन संभव
परीक्षा- लिखित परीक्षा और जनरल नॉलेज टेस्ट। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी लेगी एग्जाम।
नौकरी अवधि- एक साल (अगले साल फिर रिन्यू कराना होगा)
आरक्षण- लोक कल्याण मित्रों की चयन प्रक्रिया में राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
ट्रेनिंग- लोक कल्याण मित्रों की ट्रेनिंग आईआईएम लखनऊ व टाटा इंस्टीट्यूट में कराई जाएगी।