scriptबीजेपी-कांग्रेस और गठबंधन के लिए अहम है पांचवें चरण का चुनाव, राहुल-सोनिया, राजनाथ सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर | LOk Sabha Chunav 5th Phase election political scenario | Patrika News
लखनऊ

बीजेपी-कांग्रेस और गठबंधन के लिए अहम है पांचवें चरण का चुनाव, राहुल-सोनिया, राजनाथ सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

– लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 06 मई को- राहुल, सोनिया, राजनाथ और स्मृति सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर- सपा-बसपा-रालोद गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए पांचवां चरण बेहद अहम

लखनऊApr 30, 2019 / 03:22 pm

Hariom Dwivedi

 LOk Sabha Chunav 5th Phase election

पाचवें चरण में राहुल, सोनिया, राजनाथ और स्मृति सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ. लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं, पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर छह मई को मतदान होगा। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पू्र्व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पांचवें चरण की 14 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि अमेठी और रायबरेली की सीटें कांग्रेस के पास हैं। इस चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पास पिछला रिकार्ड बनाये रखने की चुनौती है तो कांग्रेस के लिए भी पांचवां चरण बेहद अहम है। सपा-बसपा और रालोद गठबंधन के लिए भी इस चरण का चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं हैं। सपा-बसपा ने भले ही अमेठी-रायबरेली में गठबंधन का कोई कैंडिडेट नहीं उतारा हो, लेकिन कई सीटों पर गठबंधन प्रत्याशियों ने पूरी दम झोंक रखी है।
पांचवें चरण में कांग्रेस का इम्तिहान
यूपी में पांचवें चरण का चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। कांग्रेस परिवार की गढ़ कही जाने वाली अमेठी और रायबरेली को मिलाकर सात ऐसी सीटें हैं, जिन पर 2009 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इनमें धौरहरा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, बहराइच, और गोंडा लोकसभा सीटें शामिल हैं। धौरहरा में जितिन प्रसाद, बाराबंकी में पीएल पुनिया (तनुज पुनिया लड़ रहे चुनाव), फैजाबाद में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, गोंडा में कांग्रेस ने अपना दल के संस्थापक स्व. सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल और बहराइच में बीजेपी की बागी सांसद सावित्रीबाई फुले पार्टी प्रत्याशी हैं। अमेठी और रायबरेली से खुद राहुल और सोनिया गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।
10 पुराने कैंडिडेट्स पर बीजेपी का दांव
पांचवें चरण की 14 में 12 सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी के सामने प्रियंका गांधी की सक्रियता से मजबूत दिख रही कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की तगड़ी चुनौती है। भारतीय जनता पार्टी ने इस चरण की 14 में से 09 सीटों पर पिछले बार जीते प्रत्याशियों को ही टिकट दिया है। इनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट शामिल है। अमेठी से भी पूर्व प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ही टिकट दिया है। बांदा में भैरों प्रसाद मिश्रा की जगह आरके पटेल को, बाराबंकी में प्रियंका रावत की जगह उपेंद्र रावत को और बहराइच में सावित्रीबाई फुले की जगह अक्षयवर लाल गौड़ को टिकट दिया गया है। रायबरेली में सोनिया के सामने पूर्व कांग्रेसी नेता दिनेश प्रताप सिंह हैं।
सपा के 7 व बसपा के 5 कैंडिडेट मैदान में
पांचवें चरण की जिन 14 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से पांच सीटें बसपा के पास और सात सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं। अमेठी और रायबरेली में गठबंधन ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। समाजवादी पार्टी ने बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, गोंडा से विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह, बाराबंकी से राम सागर रावत, बांदा से श्यामाचरण गुप्ता, फैजाबाद से आनंद सेन, लखनऊ से पूनम सिन्हा और कौशाम्बी से इंद्रजीत सरोज को गठबंधन प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने धौरहरा से अरशद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा और फतेहुपर से सुखदेव प्रसाद पर दांव लगाया है।
इन सीटों पर मतदान
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा।

प्रमुख चेहरे
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, स्मृति ईरानी, कौशल किशोर

Home / Lucknow / बीजेपी-कांग्रेस और गठबंधन के लिए अहम है पांचवें चरण का चुनाव, राहुल-सोनिया, राजनाथ सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो