scriptट्रेन टिकट बुकिंग और पूछताछ सेवा आज रात साढ़े चार घंटे रहेगी बंद, वजह जानकर रेल यात्रियों के उड़े होश | Lucknow CRIS Train ticket booking inquiry service closed today shocked | Patrika News
लखनऊ

ट्रेन टिकट बुकिंग और पूछताछ सेवा आज रात साढ़े चार घंटे रहेगी बंद, वजह जानकर रेल यात्रियों के उड़े होश

– रेल यात्रियों को आज झेलनी पड़ेगी भारी परेशानी। 23 अक्टूबर शनिवार मध्य रात्रि से साढ़े चार घंटे तक न ट्रेन टिकटों की बुकिंग होगी न पूछताछ सेवा प्रश्न पूछने पर कोई उत्तर मिलेगा।

लखनऊOct 23, 2021 / 08:23 am

Sanjay Kumar Srivastava

Train Accident - Iron was lying on the tracks

Train Accident – Iron was lying on the tracks

लखनऊ. CRIS system update रेल यात्रियों को आज झेलनी पड़ेगी भारी परेशानी। 23 अक्टूबर शनिवार मध्य रात्रि से साढ़े चार घंटे तक न ट्रेन टिकटों की बुकिंग होगी न पूछताछ सेवा प्रश्न पूछने पर कोई उत्तर मिलेगा। रेलवे की खिड़की पर करंट आरक्षण और सामान्य टिकट भी नहीं मिलेंगे। रेलवे पूछताछ नंबर 139 सहित रेलवे सिस्टम से जुड़ा कोई भ्ज्ञी मोबाइल एेप काम नहीं करेगा। अगर रेलवे स्टेशन आए तो ट्रेनों की सूचनाएं पूछताछ कक्ष से मिल पाएगी। चौंक गए न।
साढ़े चार घंटे बंद रहेगा क्रिस :- जी हां, रेल यात्रियों को आरक्षण टिकट, ट्रेन संचालन सहित कई जानकारियां आसानी से सुलभ हो सके इसलिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) में आरक्षण और पूछताछ सिस्टम को उच्चीकृत करने का काम कर रहा है। इसलिए शनिवार रात्रि 11.45 बजे से रविवार सुबह 4.15 बजे तक क्रिस के सिस्टम काम नहीं करेगा। इस बीच रेलवे का आनलाइन पूछताछ सिस्टम, इंटरनेट के माध्यम से करंट टिकट और सामान्य टिकट सिस्टम काम नहीं करेगा।
स्टेशन पर आने पर मिलेगी जानकारी :- साथ ही इन चार घंटे में इंटरनेट के माध्यम से ट्रेनों से संबंधित जानकारी भी नहीं मिल सकेगी। आरक्षण चार्ट भी सिस्टम बंद होने से पहले तैयार हो जाएगा। यात्रियों को ट्रेन से संबंधित जानकारी सिर्फ स्टेशन के पूछताछ कक्ष में ही मिलेगी।
क्रिस को करेंगे अपडेट :- उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली स्थित क्रिस कार्यालय में सिस्टम को उच्चीकृत किया जाएगा। इस कारण शनिवार रात 11.45 बजे से रविवार सुबह 4.15 बजे तक बंद रखा जाएगा।

Home / Lucknow / ट्रेन टिकट बुकिंग और पूछताछ सेवा आज रात साढ़े चार घंटे रहेगी बंद, वजह जानकर रेल यात्रियों के उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो