
LDA Mohan Road Yojana,EWS Flat ,LIG Flat ,MIG Flat
LDA Discount Residential News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने देवपुर पारा स्थित कबीर नगर योजना को पुनः लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें 2175 फ्लैटों के पंजीकरण खोले जाने का प्रस्ताव है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 1900, निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 250, और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए लगभग 25 फ्लैट बनाए जाएंगे। यह प्रस्ताव 27 मार्च को होने वाली एलडीए बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान, फरवरी 2015 में देवपुर पारा में समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना के तहत पंजीकरण खोले गए थे, जिसमें आवंटियों को लगभग 30 महीने बाद कब्जा देने का वादा किया गया था। हालांकि, निर्माण कार्य में देरी और ठेकेदार कंपनियों की लापरवाही के कारण, दिसंबर 2016 तक केवल 176 ईडब्ल्यूएस फ्लैट ही बन सके थे, जबकि 1048 फ्लैटों का लक्ष्य था। इससे निराश होकर कई आवंटियों ने अपनी जमा राशि वापस ले ली थी।
अब, एलडीए ने इस योजना को नए नाम से पुनः पंजीकृत करने और पंजीकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। इन फ्लैटों की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होकर 13 लाख रुपये तक होगी, जिससे यह किफायती आवास की तलाश करने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है।
एलडीए ने हाल ही में मोहान रोड योजना के तहत सेक्टर-3, 4, 6, और 7 में कुल 1617 भूखंडों का पंजीकरण एक साथ खोलने की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो लखनऊ में प्लॉट खरीदने के इच्छुक हैं। इस योजना का शुभारंभ 26 जनवरी को किया गया था, जिससे प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान हुआ है।
एलडीए की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक फ्लैटों पर विशेष छूट की पेशकश की गई थी। इस अवधि में, 22 लाख से 50 लाख रुपये की कीमत के फ्लैटों पर एक लाख रुपये की छूट दी गई थी, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आवास खरीदना और भी सुलभ हो गया था।
एलडीए की ये नई पहलें लखनऊ में आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा देने और विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। देवपुर पारा योजना का पुनः शुभारंभ और मोहान रोड योजना जैसी परियोजनाएं शहर के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगी।
Published on:
18 Mar 2025 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
