7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर लखनऊ आने वाले रहें सतर्क रहें, इन स्थानों पर 13 टीमों की है नजर, पकड़े जाने पर बच नहीं सकेंगे

कोरोना संक्रमण टेस्ट अनिवार्य, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर होगी जांच

less than 1 minute read
Google source verification
दिवाली पर लखनऊ आने वाले रहें सतर्क रहें, इन स्थानों पर 13 टीमों की है नजर, पकड़े जाने पर बच नहीं सकेंगे

दिवाली पर लखनऊ आने वाले रहें सतर्क रहें, इन स्थानों पर 13 टीमों की है नजर, पकड़े जाने पर बच नहीं सकेंगे

लखनऊ. दिवाली पर राजधानी लखनऊ आने वाले सतर्क रहें। अगर कोरोना संक्रमित हैं तो पकड़े जाने पर दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें मुस्तैद हैं। जिनका काम सिर्फ कोरोना जांच करना होगा। शुक्रवार 13 नवम्बर से ही बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है। और सख्ती रविवार तक ही जारी रहेगी।

कोरोना जांच जरूरी :- दूसरे राज्यों से राजधानी लखनऊ आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना संक्रमित टेस्ट से कराना होगा। इन यात्रियों की बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जाएगी। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने शुक्रवार को बताया कि दिवाली के मौके पर लखनऊ आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और कांटैक्ट डिटेल की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें लगाई गई हैं।

मुंबई से आने वाले भी रडार पर :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी भटनागर ने बताया कि अगर कोई संदिग्ध मामला सामने आया तो उसका इलाज उसके घर पर किया जाएगा। दीवाली, छठ जैसे त्योहारी सीजन मे कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कतापूवर्क कदम उठाया गया है। लखनऊ में दिवाली के मौके पर दिल्ली और उसके सटे क्षेत्रों से अधिकतर लोगों के आने की संभावना है। मुंबई से आने वाले लोग भी स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं।

13 टीमें मुस्तैद :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. भटनागर ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें लखनऊ के इन स्थानों पर मुस्तैद हैं। लखनऊ में केसरबाग, चारबाग, आलमबाग, कामता बस स्टैंड, चारबाग, मानक नगर, बादशाह नगर, सिटी स्टेशन, ऐशबाग, गोमती नगर, आलमबाग रेलवे स्टेशन और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है।