25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल की टेंशन भूल जाइए, इन उपाए से बिजली बिल हो जाएगा आधा

Electricity Bill - पर परेशान न हो, कुछ ऐसे उपाए हैं जिनका प्रयोग करने से आपका बिजली बिल आधा हो जाएगा। और आपके चेहरे खिलखिला उठेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
electricity_bill.jpg

लखनऊ. Electricity Bill reduced half यूपी में बिजली मांग और खपत काफी बढ़ गई है। प्रदेश में बिजली की मांग इस वक्त करीब 25000 मेगावाट के आसपास पहुंच गई है। गरमी से उपभोक्ताओं परेशान है। खूब पंखें, कूलर और एसी चलाए जा रहे हैं। अब बिजली बिल की चिंता भी सता रही है। पर परेशान न हो, कुछ ऐसे उपाए हैं जिनका प्रयोग करने से आपका बिजली बिल आधा हो जाएगा। और आपके चेहरे खिलखिला उठेंगे।

एयर कंडीशनर से बचत :-
एसी चलाने से पहले सर्विसिंग जरूरी।
फिल्टर साफ कर लें।
पुराना एसी है तो इसे बदल दें।
5 स्टार रेटिंग वाला एसी इस्तेमाल करें।
ऑफ टाइमर का इस्‍तेमाल करें।

सही बल्ब जलाने से खर्च आधा :-
सीएफएल या LED लगा लें।
5 वॉट का LED 20 वॉट के सीएफएल के बराबर रोशनी देता है।

पंखा :-
एक नॉर्मल पंखें की 75 वॉट प्रति घंटे खपत।
BEE-रेटेड पंखा इस्तेमाल करें खर्च घटेगा।

फ्रिज :-

ज्यादातर घरों में फ्रिज हर वक्त आन रहता है।
दीवार और फ्रिज के बीच में 2 इंच का गैप जरूरी।
BEE-रेटेड फ्रिज का ही इस्तेमाल करें।

कूलर :-
इनवर्टर टेक्नोलॉजी पर आधारित अच्छी कंपनी का कूलर खरीदें।
आधुनिक तकनीक कूलर के इस्‍तेमाल से मंथली करीब 60 यूनिट की खपत होगी।

- डेस्कटॉप की जगह लैपटॉप के इस्तेमाल से 2500 रुपए सालाना बचा सकते हैं।

अब भूल जाइए बिजली के बिल की टेंशन, 24 घंटे चलाइए एसी