9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांशीराम जयंती पर मायावती का ऐलान, पंचायत चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अपने दम पर लड़ेगी बसपा

यूपी में पूरे जोशोखरोश के साथ मनाई जा रही है बसपा संस्थापक कांशीराम की 87वीं जयंती आज

2 min read
Google source verification
कांशीराम जयंती पर मायावती का ऐलान, पंचायत चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अपने दम पर लड़ेगी बसपा

कांशीराम जयंती पर मायावती का ऐलान, पंचायत चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अपने दम पर लड़ेगी बसपा

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीराम की 87वीं जयंती आज यूपी में पूरे जोशोखरोश के साथ मनायी जा रही है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहाकि, वह और उनकी पार्टी कांशीराम के आदर्शों पर चलती रहेंगी। पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को बसपा सुप्रीमो ने अलर्ट करते हुए कहाकि, बीएसपी को आघात पहुंचाने वालों से सावधान रहें, विपक्षी पार्टी को तोड़ने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। यूपी में हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहाकि, काशीराम को हार्दिक नमन है। पार्टी और मैं हमेशा, काशीराम जी आदर्शों पर चलते रहेंगे। अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सावधान करते हुए कहाकि, संभाल जाएं, कई लोग पार्टी को तोड़ने में लगे हैं और कई हथकंड़े अपना रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो जाए। बसपा शोषितों की लड़ाई हमेश लड़ेगी।

चुनाव पर मायावती ने कहाकि, यूपी में हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा अकेले लड़ेगी। हम चुनाव को लेकर अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं। हम किसी से ज्यादा रणनीति का खुलासा नहीं करते। बसपा प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छे परिणाम देगी। मायावती ने कहाकि, गठबंधन से बसपा को हमेशा नुकसान हुआ है, अब हम गठबंधन नहीं करेंगे। यूपी में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मायावती ने कहाकि, सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है। बसपा भी यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 पूरी ताकत से लड़ेगी।

माया का ऐलान, बसपा किसानों के साथ :- केंद्र सरकार पर बरसते हुए मायावती ने कहाकि, सरकार के नए-नए नियमों से गरीबों का और पतन हो रहा है। केंद्र कृषि कानूनों को वापस ले। और किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को सरकार मुआवजा दे। इसके साथ ही मायावती ने साफ-साफ कह दिया बसपा किसानों के साथ है।

महंगाई से जनता की हालात खराब :- महंगाई पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहाकि, महंगाई सुरसा की तरह अपना मुंह लगातार खोल रही है। पेट्रोल डीजल दाम लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही रसोई गैस की कीमतों ने जनता की हालात खराब कर दी है। सब परेशान हैं।