26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Result 2023: लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान, परीक्षा में मिले 98.6 प्रतिशत

Lucknow News: राजधानी लखनऊ की आयुषी चौहान ने तीन विषयो में 100-100 अंक प्राप्त किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 12, 2023

CBSE Result 2023: लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान, परीक्षा में मिले 98.6 प्रतिशत

लखनऊ की टॉपर आयुषी चौहान

सीबीएसई ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। बता दें कि इस साल इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तो वहीं लड़कियों के पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है।

आयुषी चौहान ने किया शहर का नाम रोशन

तो वहीं राजधानी लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल की आयुषी चौहान ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर शहर का मान बढ़ाया है। इसमें सबसे खास बात यह भी है कि आयुषी चौहान ने तीन विषयो में 100-100 अंक प्राप्त किए हैं। इनमें इकोनॉमिक्स में 100, लाइब्रेरी साइंस में 100 और भूगोल में 100 अंक हासिल किए हैं।

तो वहीं इसके अलावा नवयुग रेडियन्स की नीलांजना मित्रा ने (98.2%), दिलप्रीत सिंह (97.8%), अर्जिता सिंह (97.6%) संग कई मेधावियों ने भी राजधानी का मान बढ़ाया है।

इतने छात्र और छात्राएं हुए पंजीकृत

सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 38,83,710 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21, 86, 940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा 16,96,770 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।

सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से अप्रैल, 2023 तक हुईं थीं।