
UP Weather Alert latest Hindi news
लखनऊ. Weather alert तूफान ताउते और यास की वजह से यूपी में मौसम काफी मस्त भरा रहा। जून माह के आखिर दिनों में इस तरह के सुहावने मौसम ने सावन के महीने की याद दिला दी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रविवार-सोमवार को यूपी के पूर्वी जिलों में आंधी, गरज–चमक के साथ भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। पश्चिमी यूपी में भी 30 व 31 मई को बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है, और ठंडी हवाओं ने जनता को खूब लुभाया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सूबे के 37 जिलों में यास तूफान का जमकर असर दिखा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि फिलहाल, साइक्लोन का असर तो खत्म हो गया है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है, जहां पर नुकसान हो सकता है। मेरठ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि शनिवार को तापमान बढ़ेगा और इससे गर्मी भी बढ़ेगी। इन दो दिनों में तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। जिस वजह से 30 व 31 मई को बारिश होने के आसार हैं।
Published on:
29 May 2021 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
