UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश यादव ने PDA फॉर्मूला बनाया है। इसके बाद से केशव मौर्य से अखिलेश के इस फॉर्मूले पर निशाना साधा और अब मायावती ने जवाब दिया है।
UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियां में जुट गई है। इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एक नया फॉर्मूला बनया है। जिसका नाम है PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक)।
अखिलेश यादव के PDA वाले फॉर्मूले पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के PDA पर निशाना साधा। इसके बाद अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने करारा हमला बोला है। मायावती ने सपा के पीडीए को परिवार, दल और एलाइंस बताया है।
मायावती ने ट्वीट करके सपा पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमों मायावती ने अखिलेश यादव के पीडीए पर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “साथ ही, सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग, इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबन्दी के सिवाय और कुछ नहीं। इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसीलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें।”
अखिलेश के PDA पर केशव मौर्य ने किया पलटवार
इससे पहले अखिलेश यादव के पीडीए पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “सपा बहादुर अखिलेश यादव के PDA का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नहीं बल्कि, P परिवारवाद, D दंगाईयों का संग, A अपराध करने वालों को संरक्षण इनका यही इतिहास वर्तमान और भविष्य है, सपा गुंडों के लिए भाजपा गरीबों के लिए समर्पित है।