12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेदांता के डॉक्टरों ने मरीजों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

शिविर का शुभारंभ बीसीएम समूह के अधिशाषी अध्यछ नरेश कुमार खेतान की मौजूदगी में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया।

2 min read
Google source verification
Balrampur Sugar Mill Group

Balrampur Sugar Mill Group

बलरामपुर. चीनी उद्योग में अग्रणी बलरामपुर चीनी मिल समूह द्वारा बलरामपुर यूनिट मुख्यालय पर दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बीसीएम समूह के अधिशाषी अध्यछ नरेश कुमार खेतान की मौजूदगी में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। विश्व में अपना पहचान बना चुके गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों व हेल्थ केयर यूनिट द्वारा हृदय रोग से संबंधित चेकअप किए गए तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया ।

यह जानकारी देते हुए मिलके प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक) राजीव अग्रवाल ने बताया क़ि चिकित्सा शिविर में हृदय रोग से संबंधित परीक्षण आधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रुप से ईसीजी, इको कार्डियोग्राफी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच शामिल है। उन्होंने बताया कि बुधवार को चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं भी अपना परीक्षण कराया और उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसे सुदूरवर्ती जनपद में जहां पर चिकित्सकों की भारी कमी है, ऐसी जगह में ख्याति प्राप्त मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों व वहां की तकनीकी टीम द्वारा जांच के उपरांत परामर्श उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है।

बलरामपुर चीनी मिल द्वारा ऐसे आयोजन करा कर वह भी ऐसे समय में जब जनपद बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है और मिल में कार्यरत कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों के आते हैं, जिन में तमाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भी हैं। इन सभी का परीक्षण होने से उनके स्वास्थ्य को काफी फायदा होगा। अग्रवाल ने बताया कि की प्रशासनिक व न्याय विभाग के न्यायाधीश व अधिकारियों ने भी अपना मेडिकल चेकअप कराया। वहीँ स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ घनश्याम सिंह व डॉक्टर ए के सिंघल तथा उनके सहयोगी डॉक्टर व कर्मचारियों ने भी अपना अपना मेडिकल चेकअप कराया । उन्होंने बताया , अधिकारियों व उनके परिजनों , प्रशासनिक अधिकारियों , नगर के गणमान्य नागरिकों , गणमान्य गन्ना किसानों , गन्ना समिति के अधिकारियों कर्मचारियों व प्रतिनिधियों का चेकअप किया जाएगा । दूसरे दिन गुरुवार को मिल के कर्मचारियों व उनके परिजनों का परीक्षण होगा।

ये भी पढ़ें

image