Weather Today: यूपी के 9 जिलों में आंधी , तूफान और गरज चमक के साथ बारिश, वही बाकी जिलों में उमस , धूप और हल्की बारिश का अलर्ट।
IMD alert : लखनऊ के साथ कई क्षेत्रों में जहा बारिश हो रही है वही कुछ घंटो में धूप और उमस का कड़ा पहरा भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से संक्रमण बीमारी और नए मरीज की अस्पतालों में लंबी लाइन देखने को मिलती है। लेकिन मौसम विभाग ने अभी अभी नया अपडेट जारी किया है जिसमे कही पर भारी बारिश के साथ तूफान है तो कही पर हलकी बारिश के साथ उमस का अलर्ट।
Temperature Fall: हल्की बारिश के साथ धूप और उमस
हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर उन्नाव, बाराबंकी , सहारनपुर , रामपुर , मेरठ , गौतमबुद्धनगर , संभल ,मुरादाबाद , हापुड़ बिजनौर , बागपत ,शामली , मुजफ्फर नगर , गाजियाबाद , अमरोहा ,हल्की बारिश के साथ धूप और उमस की सम्भवना।
Weather Forecast Heavy Rain: तेज हवा, आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन
गौतमबुद्धनगर , बुलंदशहर , हापुड़ , अमरोहा ,गाजियाबाद ,मेरठ , बागपत , बिजनौर, मुजफ्फरनगर में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
किसानों के लिए सुझाव
. कटी फसल खुले में ना रखे। . जलभराव वाले इलाको में जाने से बचे। . उर्वरक और कीटनाशक के प्रयोग से बचे। . फसल के खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें। . बारिश के दौरान गाड़ी सावधानी के साथ चलाए। . पेड़ो के नीचे शरण न ले। . कमजोर संरचनाओं में शरण लेने से बचे।
. जल निकासी का रखरखाव किया जाना चाहिए।
ये रहेंगे प्रभावित
. खुले में पड़ी कटी फसल को नुकसान।
. अधिकांश निचले इलाकों में जलभराव।
. नगर पालिका सेवाओं में व्यवधान।
. रेल ,परिवहन और हवाई परिवहन में देरी।