UP Weather Update : यूपी से अभी विदा नहीं होगा मानसून, इन जिलों में सप्ताह भर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
लखनऊPublished: Sep 26, 2022 09:54:26 am
UP Weather Update : भारी बारिश के साथ कई राज्यों से मानसून हो चुका है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश से मानसून देरी से जाएगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि एक सप्ताह तक लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश होगी। इसके बाद ही यूपी से मानसून विदा लेगा।


UP Weather Update : यूपी से अभी विदा नहीं होगा मानसून, इन जिलों में सप्ताह भर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी।
UP Weather Update : मानसून भारी बारिश के साथ कई राज्यों से विदा हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश से मानसून इस बार देरी से विदा होगा। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में फिलहाल भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। एक सप्ताह तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। इसके बाद मानसून यूपी से विदा होगा। इस दौरान सूरज का बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहेगा। हालांकि तापमान में हल्की बढ़ातरी दर्ज हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।