
लखनऊ. होली पर टिकट न मिलने की समस्या आम बात है। लगभग हर ट्रेन फुल रहती है नहीं तो वेटिंग लिस्ट से भरी रहती है। कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान यात्री ऑल्टरनेटिव ऑप्शन में बस में बुकिंग कराते हैं लेकिन कभी-कभी उसमें भी टिकट न मिलने का झंझट रहता है। ऐसे में होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए परिवहन निगम तीन हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसें (Holi Buses) चलाएगा, जो कि 6 से 15 मार्च तक चलेगी। इन बसों का संचालन 22 प्रमुख शहरों के मध्य होगा। रूटीन में चलने वाली 1500 शहरों का 20 शहरों के मध्य किराया भी बढ़ाया गया है।
इन शहरों से चलेगी बसें
लखनऊ से दिल्ली, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी के बीच अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते दिल्ली, गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ, गोरखपुर से आजमगढ़ के रास्ते प्रयागराज, अयोध्या से प्रयागराज, सहारनपुर से दिल्ली, मेरठ से बुलंदशहर, मुरादाबाद से दिल्ली, चित्रकूट से दिल्ली, कानपुर से दिल्ली, झांसी से दिल्ली और रुपईडीहा से दिल्ली मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
इन शहरों के बीच बढ़ा किराया
परिवन निगम ने जिन शहरों के बीच बसों का फेरा बढ़ाया है उसमें लखनऊ, कानपुर समेत मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, इटावा, अयोध्या, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, मुरादाबाद, नेएडा, सहारनपुर और वाराणसी शहर शामिल हैं।
Updated on:
29 Feb 2020 10:28 am
Published on:
29 Feb 2020 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
