25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सो रहा था कमलेश तिवारी का सुरक्षाकर्मी, सिर धड़ से अलग कर यह करना चाह रहे थे हत्यारे, रोंगटें खड़े करने वाले राज आए सामने

कमलेश तिवारी की जिस वक्त हत्या की गई उस वक्त हिंदू समाज पार्टी के सुरक्षाकर्मी सो रहे थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 25, 2019

Kamlesh Tiwari case

Kamlesh Tiwari case

लखनऊ. कमलेश तिवारी की जिस वक्त हत्या की गई उस वक्त हिंदू समाज पार्टी के सुरक्षाकर्मी सो रहे थे। गिरफ्त में आए हत्यारों ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है। गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अशफाक और मोइनुद्दीन से यूपी एटीएम और एसटीएफ टीम ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद ऐसे कई खुलासे हुए। पूछताछ में हत्यारों ने कई ऐसे राज उगले जिससे सभी हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने इस बड़ी योजना का किया शुभारंभ, जिन परिवार के हुए दो से ज्यादा बच्चे उन्हें नहीं मिलेगा लाभ

सुरक्षाकर्मी ने नहीं रोका-

हत्यारे अशफाक ने बताया कि जब वह उनके घर पहुंचे तो नीचे दफ्तर में सुरक्षाकर्मी सो रहा था। रोकने वाला कोई नहीं था। ऐसे में वह जीने से ऊपर जाने लगे तभी उनका कमलेश का कर्मचारी सौराष्ट्र नीचे आने लगा। हालांकि उसे उनके आने के बारे में पहले से ही अवगत करा दिया गया था, जिस कारण उन्हें रोका नहीं गया। बिना रोकटोक के वह आगे बढ़े। और उन्हें बाद में एक दफ्तर जैसे कमरे में बैठाया गया।

ये भी पढ़ें- न तोड़ा होता गठबंधन तो बसपाई भी मना रहे होते जमकर दिवाली, इन सीटों पर हार कर भी जीते अखिलेश

कला काटकर हाथ में लेकर करना चहता थे यह-
हत्यारों ने यह भी बताया कि वह सिर्फ कमलेश तिवारी को मारना नहीं चाहते थे, बल्कि वह कमलेश का सिर धड़ से अलग करना चाहते थे। फिर सर को हाथ में लेकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना चाह रहे थे। और यह चेताना चाहते थे कि ऐसी टिप्पड़ी कोई भी आगे न करें। ऐसे टिप्पडी़ करने वालों का यही हश्र होगा।

पहले किया सीधा चाकू के वार, फिर मारी गोली, रेता गला-

अशफाक ने बताया कि पहले से तय था गोली वह ही मारेगा। इसलिए पहले चाकू से कमलेश को सामने से गर्दन पर मारा गया, जिससे उसकी आवाज बेहद धीमी निकली और कोई उन्हें सुन नहीं पाया। इसके बाद मोइनुद्दीन ने उनका मुंह दबाया और अशफाक ने उनपर गोली चलाई। कमलेश ने इस दौरान अपना बचाव किया होगा, जिससे गोली पहले मोइनुद्दीन के हाथ में लगी, फिर वह कमलेश को जा लगी। इसके बाद मोइनुद्दीने ने कमलेश का गला भी रेता।