
ट्राफिक नियम
आप जब भी अपने वाहन से कही यात्रा पर निकलते हैं तो सबसे पहले अपने पास ड्राइविंग लाइसेन्स चेक करते हैं क्योंकि इसके न रहने पर भारी चालान का सामना करना पड़ता है। अब चाहे आप बाइक, स्कूटर या कार से सफर कर रहे हो, गाड़ी चालने के दौरान आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स होना बहुत जरूरी है। लेकिन अब इस नए नियम के तहत यदि किसी यात्रा के दौरान आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं है तब भी आपका चालान नहीं हो सकता। कैसे ? आइए, जानते हैं इस नए नियम के बारे में।
यह है नया नियम
अब आपको हर समय अपने पास ड्राइविंग लाइसेन्स लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए भारत सरकार ने एक नया नियम जारी किया है। इस नए नियम के तहत यात्री को अपने ड्राइविंग लाइसेन्स साथ रखने की कोई जरूरत नहीं है। उसके बदले आप अपने फोन में एक एप्प, डिजिलॉकर इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके लॉकर में अपने ड्राइविंग लाइसेन्स की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित रख सकते हैं। भारत सरकार ने डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए इस नए नियम को लागू करने का फैसला लिया है। इस एप्प के लॉकर में आप न सिर्फ ड्राइविंग लाइसेन्स बल्कि सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले हर एक सर्टिफिकेट के सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित रख सकते हैं। और इसमें रखे सारे दस्तावेज हर जगह मान्य है और इसे दिखाने के बाद किसी भी तरह की पेनल्टी नहीं लगाई जा सकती। ऐसे में यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स किसी कारणवश घर भूल आए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप डिजिलॉकर में रखें लाइसेन्स को दिखा कर चालान से बच सकते हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय रखें यह लाइसेन्स
बहुत सारे लोग इस दुविधा में रहते हैं कि यदि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हैं तो क्या उन्हें ड्राइविंग लाइसेन्स रखने की जरूरत है? तो इसका सीधा जवाब है हां, आपको नॉन गेयर लाइसेन्स की जरूरत होती है। और बाकी किसी अन्य वाहन चलाते समय आपके पास दुपहिया या चौपहिया वाहन का लाइसेन्स होना जरूरी है। और यदि आप बिना लाइसेन्स के ही गाड़ी चलाते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आपका भारी चालान भी हो सकता है। पुलिस आपकी गाड़ी भी सीज कर सकती है और साथ ही आप पर 2000 से 10000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। और वही यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स है और किसी कारणवश घर पर भूल गए हैं तो आप डिजिलॉकर में रखे लाइसेन्स की सॉफ्ट कॉपी की सहायता ले सकते हैं और चालान से बच सकते हैं। ट्राफिक पुलिस डिजिलॉकर में रखे लाइसेन्स को वैध मानने से इंकार नहीं कर सकता।
Published on:
19 Apr 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
