
वाहन चेकिंग
यदि आप अपने निजी वाहन से यात्रा करते हैं तो आपको ट्रैफिक के सारे नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। हालांकि हर व्यक्ति के लिए ऐसा संभव नहीं है कई वह यातायात के सारे नियमों को विस्तारपूर्वक जानता हो। ऐसे आधे-अधूरे जानकारियों से लोग कई बार परेशानी में पड़ जातें हैं। इससे बचने का एक मात्र सही तरीका है कि जब भी किसी तरह की कोई यातायात के नियमों की जानकारी आप तक पहुंचे तो आप उसे क्रॉसचेक जरूर करें ताकि उस जानकारी की प्रमाणिकता के बारे में आप सुनिश्चित हो सकें। इंटरनेट पर दिन प्रतिदिन ऐसी तमाम भ्रामक जानकारियां मिलती रहती हैं जिससे लोगों के बीच कन्फ्यूजन पैदा होता है।
नितिन गडकरी के ऑफिस से किया गया था ट्वीट
कुछ लोगों को यह भ्रम रहता है कि आधी बांह की शर्ट/टीशर्ट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों का चालान काटने का नियम है। लेकिन अगर यातायात के नियम को सही ढंग से पढ़ें तो ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें लोग यदि आधी बांह की शर्ट पहन कर मोटरसाइकिल चलाते हैं तो उसका चालान हो। मौजूदा मोटर वाहन एक्ट में ऐसा कोई नियम मौजूद नहीं है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद सामने आकर इसकी जानकारी लोगों को दी है। उनके मंत्रालय के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से साल 2019 में एक ट्वीट के जरिए यह साफ़ किया गया था कि आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने वालों का चालान नहीं कटता है।
आधी बांह की शर्ट पहन कर वाहन चलाने पर नहीं कटता है चालान
परिवहन मंत्रालय ऑफिस की ओर से ट्वीट में बताया गया था कि 'नए मोटर वाहन एक्ट (2019) के तहत आधी बांह की शर्ट या टीशर्ट पहनकर गाड़ी चलाने वाले लोगों का चालान नहीं किया जा सकता। इस एक्ट में ऐसा कोई नियम नहीं है।'
आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी गई थी जानकारी
गर्मी आने वाली है और इस लिहाज से यह खबर महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि लोग गर्मी के दिनों में आधी बांह के कपड़े पहन कर बहार निकलते हैं और ऐसे में यदि आपके पास चालान की सही जानकारी नहीं होगी तो आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है। और इसके बाद अगर कभी कोई आपसे आधी बांह की शर्ट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने पर चालान काटने की बात करें तो आप नितिन गडकरी के ऑफिस के तरफ से किया गया यह ट्वीट आप दिखा सकते हैं।
यातायात नियमों का पालन जरूर करें
इससे अलग हम आपको यह सुझाव देंगे कि जब भी आप वाहन लेकर निकलें तो आप यातायात के सारे नियमों का पालन जरूर करें। यदि आप कार से चल रहे हो तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं और मोटरसाइकिल से चलें तो हेलमेट जरूर लगाएं। यातायात नियमों का ध्यान रखने से आप खुद सुरक्षित रहेंगे और आपका आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा।
Published on:
31 Mar 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
