लखनऊ

NIA का खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी, पीलीभीत, लखीमपुर, अलीगढ़ समेत 4 जिलों में रेड

NIA Action on Khalistan Supporters: एनआईए ने उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में तकरीबन 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। खालिस्तानी टेरर नेटवर्क, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए एनआईए के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Sep 27, 2023
नैरोबी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही IS आतंकी साजिशकर्ता अराफात अली गिरफ्तार

NIA action on Khalistan Supporters: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। देश की एकता और अखंडता के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए एनआईए (NIA) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ रेड मारी जा रही है। एनआईए की यह छापेमारी 6 राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, यूपी में 4 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, सहारनपुर में भी एनआईए ने छापेमारी की है। दरअसल, बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों संग होने के सबूत मिले हैं। खालिस्तानी आतंकियों के जरिए ही गैंगस्टर्स को हथियार मिलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, NIA की तरफ से इस रेड के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

भारत और कनाडा के रिश्तों में आई खटास
इस समय भारत और कनाडा के राजनयिक रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं। कुछ दिनों पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी समर्थक और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर एक बेतुका बयान दिया था।

ट्रूडो ने दावा किया कि इस कनाडा के सर्रे में गोलीबारी में मारे गए आतंकी की मौत के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई।

Updated on:
27 Sept 2023 09:47 am
Published on:
27 Sept 2023 09:46 am
Also Read
View All

अगली खबर