25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्साए मजदूरों ने एनटीपीसी परिसर को घेरा, केंद्रीय बल के हाथ-पांव फूले

NTPC Boiler Blast - घटना के बाद मृतकों के परिजन बेहद गुस्से में हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Nov 01, 2017

NTPC Boiler Blast

लखनऊ. रायबरेली डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया है कि ऊंचाहार में एनटीपीसी प्लांट में प्रेशर के कारण एश पाइप फटने से गंभीर हादसा हुआ जिसके बाद 15 लोगों की मौत हुई है।घटना में 100 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। घटना प्लांट के 500 मेगावाट की अंडरट्रायल यूनिट में हुई है। घटना के बाद सीआईएसएफ ने पूरे प्लांट को सुरक्षा के लिहाज से घेरे में ले लिया है। घटना के बाद कारणों की उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। घटना को एनटीपीसी प्रबंधन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रायबरेली में बुधवार को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप की स्थिति मची हुई है।

घटना के बाद लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के कई वरिष्ठ अफसर ऊंचाहार के लिए रवाना हो गए हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पहली प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार देना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी घटना पर नजर बनाये हुए हैं और उन्होंने राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए गुरुवार को दिल्ली से आई टीमें घटना स्थल पर पहुचेंगी।

इस बीच घटना के बाद एक बार फिर से पावर प्लांटों में बायलरों के रखरखाव को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।प्रदेश में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है।जानकार बताते हैं कि बॉयलर की पाइप पर अत्यधिक प्रेशर होता है और उसकी निगरानी व उसके नियमन के लिए अभियंताओं की तैनाती रहती है। नियमित रूप से इसकी निगरानी और प्रेशर का परीक्षण होता है। इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना घटित हो गई जिसके कारण गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना के बाद मृतकों और जख्मी हुए मजदूरों के परिजन बेहद गुस्से में हैं। प्रबंधन ने उन्हें प्लांट में घुसने से रोक दिया है। प्लांट के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है और मौजूद लोगों ने प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।