
Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) अक्सर बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। 5 मार्च को ओपी राजभर मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद से ही राजभर के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को ओपी राजभर मऊ पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना खुद को गब्बर सिंह (Gabbar Singh) बताया और अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा डालकर थाने जाने की सलाह दी है।
इतना ही नहीं राजभर ने खुद की तुलना मुख्यमंत्री तक से कर डाली। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने देखा कि मुख्यमंत्री बैठकर ओम प्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे।
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि आज इस देश में सबसे अधिक पावर प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्रीजी और प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के पास है, मेरा कनेक्शन उनके साथ जुड़ा है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैंने ललकार कर कहा था कि मंत्री बनूंगा और बनकर दिखा दिया। आज जो पावर मुख्यमंत्री जी के पास है उसके नीचे यदि किसी के पास पावर है तो वो पावर मेरे पास है।
इसके साथ ही सुभासपा चीफ ने अपने कार्यकर्ताओं को थाने पर सफेद नहीं, पीला गमछा लगाकर ही थाने पर जाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आप यह गमछा लगाकर थाने पर जाओगे तो दरोगा जी को आपकी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर नजर आएगा। दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें।
Published on:
07 Mar 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
