
लखनऊ में मंत्री राजभर की हुंकार, बीजेपी सरकार से मन ऊबा, करेंगे गठबंधन पर विचार
लखनऊ. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्य़क्ष अमित शाह पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए राजभर ने बीजेपी से गठबंधन पर विचार करने की बात कही। शनिवार को पार्टी के 16वें स्थापना दिवस समारोह पर ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी के रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर एक विशाल रैली का आयोजन किया था। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग सुभासपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस सरकार से मेरा मन ऊब गया है। भगवान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि मुझे मंदिर-मस्जिद नहीं चाहिए। मैं यहां काम करने आया हूं। राजभर ने कहा कि सरकार में पिछड़े लोगों की बात नहीं सुनी जा रही है, लेकिन मैं दलितों और अति-पिछड़ों को उनका हक दिलाकर ही रहूंगा।
शराब बंदी के अलावा हो यूपी का बंटवारा
मंत्री राजभर ने कहा कि देश के 12 राज्यो में पिछड़ी जाति के आरक्षण में बंटवारा हआ है। उत्तर प्रदेश में पिछले छह महीने से कोटा में कोटे की बात की जा रही है, लेकिन यूपी में अभी तक आरक्षण का बंटवारा नहीं हो सका। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी की मांग करते हुए उत्तर को चार भागों में बांटे जाने की मांग की।
देखें वीडियो...
Updated on:
27 Oct 2018 03:26 pm
Published on:
27 Oct 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
