19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटा राजन गिरफ्तारी मामला: राजनाथ से मिले आस्ट्रेलिया के अटॉनी जनरल

विभिन्न आपराधिक मामलों में भारत में वांछित अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन की आस्ट्रेलिया की मदद से इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बीच आस्ट्रेलियाई अटॉर्नी जनरल जार्ज ब्रांडिस ने मंगलवार को यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Oct 27, 2015

विभिन्न आपराधिक मामलों में भारत में वांछित अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन की आस्ट्रेलिया की मदद से इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बीच आस्ट्रेलियाई अटॉर्नी जनरल जार्ज ब्रांडिस ने मंगलवार को यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

छोटा राजन को आस्ट्रेलिया से मिली जानकारी के आधार पर रविवार को इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर गिरफ्तार किया गया था। वह आस्ट्रेलिया से ही इंडोनेशिया के लिए रवाना हुआ था।

छोटा राजन की गिरफ्तारी भारत, आस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग के चलते ही संभव हो सकी। राजेन्द्र सदाशिव निकाल्जे उर्फ छोटा राजन दशकों से फरार था और भारत को विभिन्न आपराधिक मामलों में उसकी सरगर्मी से तलाश थी।

rajnath singh

हालांकि अभी सिंह और ब्रांडिस की मुलाकात के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि दोनों ने छोटा राजन के मुद्दे पर चर्चा की और इस मामले में हुए सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।