26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंटी बबली, मिस इंडिया और माधुरी की रात में बढ़ जाती है डिमांड, खूब हो रही कमाई

यूपी के हजारों कस्बों में इनके दीवाने सड़कों पर उतर आते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Sep 21, 2019

बंटी बबली, मिस इंडिया और माधुरी की रात में बढ़ जाती है डिमांड, खूब हो रही कमाई

बंटी बबली, मिस इंडिया और माधुरी की रात में बढ़ जाती है डिमांड, खूब हो रही कमाई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UTtar Pradesh) के गांव में इन दिनों बंटी बबली (Banti Babli), मिस इंडिया (Miss India) व माधुरी (Madhuri) और मस्ती (Masti) की डिमांड बढ़ गई है। सांझ ढलने के बाद ही जैसे जैसे रात कहराती है। यूपी के हजारों कस्बों में इनके दीवाने सड़कों पर उतर आते हैं। पीछले एक साल में देखा जाए तो बंटी बबली, मिसइंडिया और माधुरी ने 125 करोड़ से अधिक की कमााई की है। राज्य सरकार भी इनकी कमाई से खुश है और इन पर कोई रोक नहीं लगाना चाहती है। बात हो रही है उत्तर प्रदेश के अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में बिकने वाली देसी शराब की ब्रांड की। इनमें से अधिकतर ब्रांड उत्तर प्रदेश में ही बन रहे है। 200 मिली मीटर के इन बोतल के बूढ़े से लेकर जवान तक दीवाने है। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग (Excise Department) के आंकड़े बताते हैं कि 25 करोड़ बल्क लीटर देसी शराब की यह ब्रांड साल भर में उत्तर प्रदेश के बजारों में खप जाते हैं। आबकारी विभाग में 2018-19 के वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश में 125 करोड़ बोतल प्रमुख 10 ब्रांडों के बेजने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें से माम ब्रांड उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों में बनते हैं।

इंडिया ग्लाइकोल का ब्रांड है बंटी बबली इसकी मार्केट खपत 5.3 करोड़ बोतल की है। इसी तरह बेब की ब्रांड मिस इंडिया है। इसकी 3.2 करोड़ बोटल की खपत प्रति वर्ष है। रेडिको खेतान मस्ती ब्रांड से अपनी शराब बेचती है। यह करीब 3 करोड़ बोतल बिक जाती है। सरसादी लाल का फाइटर और लॉर्ड के ब्लू लाइन भी मार्केट में खूब बिकता है। उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग करीब 65 प्रतिशत लोकल ब्रांड को यूपी में बेचता है। लीकर या शराब से उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 10 हजार से लेकर 15 हजार करोड़ का राजस्व कमाती है। 2018-19 में 23918 करोड़ का राजस्व से शराब से जुटाने के लक्ष्य रखा गया है। उत्तर प्रदेश में 25 से 43 प्रतिशत तक 200 मिली लीटर की शराब की खपत होती है। सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब बंटी बबली है। जबकि दूसरे नम्बर पर मिस इंडिया की डिमांड है। बंटी बबली की 5.3 लाख करोड़ बल्क लीटर अौर मिस इंडिया की 3.2 लाख करोड़ बल्क लीटर की बिक्री पीछले वित्तीय वर्ष में हुई थी।