26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरियां बचाने की नीतियां और योजना स्पष्ट करे सरकार : प्रियंका गांधी

- मशहूर साइकिल कंपनी एटलस के बंद होने पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा- आर्थिक तंगी के चलते साइकिल फैक्ट्री बंद होना चिंता का विषय : मायावती

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 04, 2020

नौकरियां बचाने को नीतियां और योजना स्पष्ट करे सरकार : प्रियंका गांधी

साइकिल कंपनी एटलस का कहना है कि उनके पास अब कोई पैसा नहीं बचा है

लखनऊ. विश्व साइकिल दिवस (03 मई) पर देश की मशहूर साइकिल कंपनी एटलस बंद हो गई है। कंपनी का कहना है कि उनके पास अब कोई पैसा नहीं बचा है।इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार रोजगार को लेकर तमाम प्रचार कर रही है, लेकिन असल में रोजगार खत्म हो रहे हैं, वहीं मायावती ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते साइकिल फैक्ट्री बंद होना चिंता का विषय है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कम्पनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई। एक झटके में 1000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए। सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने एमओयू, इतने रोजगार। लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं। लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी।

सरकार तुरंत ध्यान दे : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे समय जबकि लाॅकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है, यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है।

यह भी पढ़ें : यूपी में बाहर से आये महज 3 फीसदी मजदूर ही कोरोना संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, केरल की हथिनी को याद कर हुईं दुखी