
नंदिनी और राघवी का चयन सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है
Senior women's Indian cricket team:वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 और एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में होने वाली सीरीज के लिए उत्तराखंड की राघवी बिष्ट और नंदिनी कश्यप का भी चयन हुआ है। क्रिकेट एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव की ओर से शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया, 15 दिसंबर से भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय और टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसमें टी-20 स्क्वॉयड में राघवी और नंदिनी का चयन हुआ है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों के चयन से खुशी का माहौल है। सचिव महिम वर्मा के मुताबिक नंदिनी का चयन विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है। वहीं राघवी का चयन ऑल राउंडर के तौर पर हुआ है। दोनों ही देहरादून की निवासी हैं। हाल में हुई चैलेंजर ट्रॉफी में दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। वुमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था। उसी प्रदर्शन के बूते दोनों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है।
क्रिकेटर नंदिनी और राघवी का क्रिकेट सफर गली से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा है। दोनों ही बेटियां देश और प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। छोटी सी उम्र में दोनों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। रिस्पना क्षेत्र निवासी राघवी बिष्ट मूलरूप से टिहरी की रहने वाली हैं। उनके पिता आनंद बिष्ट जापान में नौकरी करते हैं, जबकि मां नीलम गृहिणी हैं। राघवी ने बताया कि उन्होंने गली क्रिकेट से शुरुआत की। बाद में माता-पिता के सहयोग से क्रिकेट एकेडमी पहुंची। वर्तमान में वो अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। राघवी ने बताया कि वो करीब चार साल से सीएयू में पंजीकृत हैं।
Updated on:
14 Dec 2024 12:42 pm
Published on:
14 Dec 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
