
Ramapati Shastri took a jibe at Priyanka Gandhi
लखनऊ. Ramapati Shastri took a jibe at Priyanka Gandhi. प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री (Ramapati Shastri) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वाराणसी दौरे और उनके दलित प्रेमी होने को नाटक कहा है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने खुले मंच से पंजाब के दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपशब्दों से नवाजा था, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रियंका के दलित प्रेम को भी फेक बताकर कहा कि यही कांग्रेस का असली चेहरा और चरित्र है। जबकि भाजपा दलितों के विकास के साथ उन्हें आत्मसम्मान से जीने का अवसर भी दे रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्रयागराज महाकुम्भ में दलित सफाई कर्मचारियों के पांव पखार कर उनके आत्मसम्मान को बढ़ाया था।
दलितों का अपमान कांग्रेस का इतिहास
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दलितों का अपमान कांग्रेस का इतिहास रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री चन्नी के विरुद्ध अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “यह (चन्नी) 2022 में कांग्रेस का पंजाब में बेड़ा गर्क कर देगा।” खुले मंच से एक दलित मुख्यमंत्री का इस तरह अपमान किया गया। नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्रवाई नहीं हुई उल्टा उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।
Published on:
10 Oct 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
