
Azam Ravi
लखनऊ. लोकप्रिय भोजपुरी-बॉलीवुड कलाकार व भाजपा नेता रवि किशन ने गुरुवार को रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खां पर हमला किया है। रवि किशन गुरुवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे थे जहां लोगों का हुजूम देखने लायक था। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके रवि किशन ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने दोबारा मोदी सरकार बनने के दावा किया। साथ ही आजम खान द्वारा दिए गए बयान पर टिप्पणी की।
आजम खां पर कहा यह-
सपा नेता आजम खान द्वारा भाजपा नेता जया प्रदा पर दिए गए विवादित बयान पर रवि किशन ने कहा कि आज कल चुनावी रैलियों में महिलाओं पर किस तरह की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। जया प्रदा हमारी इंडस्ट्री की वरिष्ठ कलाकार हैं, हम सभी उनका काफी सम्मान करते हैं। बस इसलिए कि वे रामपुर से चुनाव लड़ने आई हैं तो आप उन पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां करेंगे? चुनाव के दौरान गरिमा और मर्यादा बनाए रखना चाहिए। ऐसे लोगों को तो चुनाव लड़ने का अधिकार ही नहीं देना चाहिए और इस पर निर्वाचन आयोग को सख्ती दिखानी चाहिए| आपको बता दें कि आजम खां ने एक रैली के दौरान जया प्रदा के लिए 'खाकी अंडरवियर' वाला बयान दिया था, जिसके बाद सत्ता पक्ष ने उनपर जमकर निशाना साधा।
Published on:
18 Apr 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
