14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये लाल और नीले रंग के ट्रेन के डिब्बे में अंतर, सफर के लिए कौन है ज्यादा सुरक्षित

Red and Blue Train Coaches Difference: हम सब ने ट्रेन से सफर जरूर किया होगा। सफर के दौरान हमें नीले और लाल रंग के ट्रेन देखने को मिलते है। आइये जानते है क्या अंतर होता है इन दोनों डिब्बों में।

less than 1 minute read
Google source verification
Red and Blue Train Coaches Difference

लाल और नीले रंग के डिब्बे वाली ट्रेन में अंतर

सफर के दौरान हम लाल और नीले रंग के डिब्बे वाले ट्रेन जरूर देखते होंगे। हम सब को यही लगता है कि इन दोनों ट्रेनों में कोई अंतर नहीं होता लेकिन ऐसा नहीं है। ये दोनों अलग- अलग जगह बनती है और दोनों की टेक्नोलॉजी भी अलग- अलग होती है। जो नीले डिब्बे वाली ट्रेन होती है वो चेन्नई में बनती है। वही लाल डिब्बे वाली ट्रेन पंजाब में बनती है।

सुरक्षा के लिए लाल डिब्बे वाली ट्रैन सही
वैसे तो हर व्यक्ति लाल और नील दोनों रंग के डिब्बे वाली ट्रेन में सफर करता है। लेकिन लाल रंग की डिब्बे वाली ट्रेन ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है। नीले रंग की डिब्बे वाली ट्रेन में डुअल बफर सिस्टम होता है जिसमें एक्सीडेंट के बाद डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ जाती है। जबकि लाल रंग के डिब्बे वाली ट्रेन में सिंगल बफर सिस्टम होता है। इसमें एक्सीडेंट के बाद डिब्बे आपस में नहीं चढ़ती है।