12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आसान तरीके से करे प्यार का इज़हार

किसी भी इंसान के जीवन में जब नया-नया प्यार आता है, तो उसके जीवन का हर एक पल सबसे खास होता है। अगर आप भी किसी नए रिलेशनशिप में है और आप अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करने की सोच रहे हैं तो आप कुछ न कह के भी इन गानों के जरिये बहुत कुछ कह सकते हैं|

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Pragati Tiwari

Sep 08, 2021

आसान तरीके से करे प्यार का इज़हार

आसान तरीके से करे प्यार का इज़हार

लखनऊ. प्यार एक बहुत ही खास एहसास है इसलिए आप अपने प्यार का इज़हार गानों के जरिये बहुत ही ख़ूबसूरती से कर सकते हैं , क्युकी इसके जरिये आप बिना कुछ कहे ही सब कुछ कह सकते हैं| और जब आप अपने प्यार को बिना कुछ कहे जताते हैं तब आपके प्यार का एहसास और भी खास हो जाता है | आइये जानते हैं कुछ बॉलीवुड गानों के बारे में जिनसे आप अपने दिल की बात अपने साथी को बता सकते हैं-

1 - मै तनु समझावां की न तेरे बाजु लगदा जी
इस गाने में आलिया भट्ट और वरुण धवन की शानदार जोड़ी है।सन 2014 में आई हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां मूवी का ये गाना ख़ास तौर पर कपल्स के लिए है गाने के प्रारंभिक बोल कुछ इस प्रकार है मैं तैनु समझावां की न तेरे बाजु लगदा जी तू की जाने प्यार मेरा मैं करूँ इंतज़ार तेरा तू दिल तो यौन जान मेरी मैं तैनु समझावाँ की
2 - सोच न सके
इस गाने में अक्षय कुमार और निम्रत कौर की जोड़ी है और अरिजीत सिंह के बोल तो जैसे सोने पर सुहागा है।सन 2016 में आई एयरलिफ्ट मोवी का ये गाना बहुत ही खास है इस गाने के बोल सुनकर आपका बॉयफ्रैंड आपसे मिले बिना रह नहीं पायेगा इस गाने क्र प्रारंभिक बोल इस प्रकार है। तैंनू कितना मई प्यार करां एक पल विच सौ बार करां तू जावे जे मैनु छड़ के मौत दा इंतज़ार करां की तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही साँस आके रुके मैं तनु किन्ना चाहती हूँ तू कभी सोच न सके
3 - रहना तू पल पल दिल के पास
अभय देवल और शहर शेठी की प्रमुख भूमिका में ये गाना युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है इसमें अरिजीत सिंह और परम्परा ठाकुर की आवाज इसमें चार चाँद लगाती है इस गाने के प्रारंभिक बोल कुछ ऐसे है रहना तू पल पल दिल के पास जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस खुद पे पहले था ना इतना यकीन मुझको हो पाया मुश्किल सी घड़ियाँ आसा हुई अब जो तू आया एक बात कहूँ तुझसे तू पास है जो मेरे सीने से तेरे सर को लगा के सुनती मैं रहूँ नाम अपना
4 - अगर तुम साथ हो
इस गाने में रणबीर कपूर और दीपिका की जोड़ी के साथ साथ अरिजीत के बोल बहुत ही प्यारे है सन 2015 में आई तमाशा मूवी का ये गाना जिसे सुन कर आपका बॉयफ्रेंड कभी भी आपसे दूर नहीं जा पायेगा गाने के प्रारंभिक बोल कुछ ऐसे है पल भर ठहर जाओ दिल ये संभल जाए कैसे तुम्हें रोका करूँ मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए आँखों में तुम को भरूं बिन बोले बातें तुमसे करूँ गर तुम साथ हो
5 - तुम ही हो
सन 2013 में रिलीज आशिकी 2 का ये गाना आज भी लोगों के दिलों में राज करता है आज भी लोग इसे बहुत पसंद करते है इसमें अरिजीत की आवाज सोने पर सुहागा है और इस गाने के प्रारंभिक बोल हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते तेरे बिन क्या वजूद मेरा हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते तेरे बिन क्या वजूद मेरा तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो ख़ुद से ही हो जाएंगे जुदा क्यूंकि तुम ही हो .