scriptयूपी के नए उपलोकायुक्त चुने गए एसके यादव, बाबरी विध्वंस मामले में 32 आरोपियों को किया था बरी | retired judge surendra kumar yadav UP new deputy lokayukta | Patrika News
लखनऊ

यूपी के नए उपलोकायुक्त चुने गए एसके यादव, बाबरी विध्वंस मामले में 32 आरोपियों को किया था बरी

अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनाने वाले रिटायर्ड जज सुरेंद्र कुमार यादव (SK Yadav) को यूपी का नया उपलोकायुक्त (Deputy Lokayukta) बनाया गया है।

लखनऊApr 13, 2021 / 11:00 am

Karishma Lalwani

यूपी के नए उपलोकायुक्त चुने गए एसके यादव, बाबरी विध्वंस मामले में 32 आरोपियों को किया था बरी

यूपी के नए उपलोकायुक्त चुने गए एसके यादव, बाबरी विध्वंस मामले में 32 आरोपियों को किया था बरी

लखनऊ. अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनाने वाले रिटायर्ड जज सुरेंद्र कुमार यादव (SK Yadav) को यूपी का नया उपलोकायुक्त (Deputy Lokayukta) बनाया गया है। लोकायुक्त जज संजय मिश्रा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। बता दें कि एसके यादव सीबीआई स्पेशल कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। उन्होंने बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी समेत 32 आरोपरियों को बरी कर दिया था। योगी सरकार ने अब उन्हें नया उपलोकायुक्त नियुक्त किया है।
32 आरोपियों को किया था बरी

30 सितंबर, 2020 को एसके यादव ने बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनाया था। फैसले में उन्होंने कहा था कि मस्जिद किसी साजिश के तहत नहीं गिराया गया था। बीजेपी नेताओं समेत 32 लोगों के खिलाफ कार सेवकों को भड़काने का कोई भी सबूत न मिलने पर 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया था।
जानें यूपी के नए उपलोकायुक्त के बारे में

एसके यादव यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। अयोध्या के अपर मुंसिफ मजिस्ट्रेट पद से उन्हेंने अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में वह कई बड़े पदों पर बने रहे। अब वह यूपी के उपलोकायुक्त बनाए गए हैं। यूपी सरकार ने उन्हें यूपी का नया उपलोकायुक्त चुना है। 6 दिसंबर, 1992 को एसके यादव ने अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की थी। उन्होंने सभी 32 आरोपियों को बरी करने का फैसला सुनाया था। उन्होंने कहा था कि किसी भी साजिश के तहत बाबरी मस्जिद नहीं गिराई गई थी। कोर्ट को इससे संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिले।
लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 थे आरोपी

बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी, केंद्रीय मंत्री मुली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती, यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार समेत 32 लोग आरोपी थे। कोर्ट ने सभी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।

Home / Lucknow / यूपी के नए उपलोकायुक्त चुने गए एसके यादव, बाबरी विध्वंस मामले में 32 आरोपियों को किया था बरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो