25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और DCM की टक्कर, 6 की मौत

बस में 50 लोग सवार थे, हादसे में 21 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Dec 14, 2022

firazabad_bus_accident.jpg

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे के नीचे पलटी पड़ी बस

फिरोजाबाद में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 21 लोग घायल भी हुए हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ये हादसा तब हुआ जब एक बस और डीसीएम आपस में भिड़ गईं। टक्कर के बाद बस कई पलटी खाते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई।

लुधियाना से आ रही थी बस
फिरोजाबाद ग्रामीण के SP रणविजय सिंह ने बताया है कि एक बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी। इसमें 50 लोग सवार थे। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जह नंगला खांगड़ क्षेत्र में पहुंची तो DCM गाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद बस एक्सप्रेस वे से नीचे पलट गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इटावा के सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों में 14 महीने का बच्चा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: वीडियो- डिवाइडर से टकराकर 3 फीट हवा में उछल गई कार, अलग-अलग बिखर गए इंजन-टायर

21 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिनको काफी चोटे लगी हैं, हालांकि सभी के खतरे के बार बताया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है।


सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में सड़क हादसे पर दुख जाहिर किया है। सीएमओ के ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।