
Robot 2 Movie यूपी के लोगों को आ रही बेहद पसन्द, सिनेमा घरों में अभी भी लगी भीड़
लखनऊ. 29 नवंवर दिन गुरूवार को रिलीज हुई रोबोट 2 मूवी, Robot 2 Movie की लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जोरों से चर्चा हो रही है। यूपी में रोबोट 2 फिल्म, Robot 2 Film ने ऐसा धमाल मचाया कि लोगों को रोबोट 2 फिल्म देखें बिना चैन नहीं आ रहा है। इसलिए लोग रोबोट 2 मूवी डाउनलोड, Robot 2 Movie Download करने के लिए इधर उधर दुकानों पर भटक रहे हैं। इसके साथ ही सिनेमा घरों में काफी भीड़ अभी भी नजर आ रही है।
हॉलीवुड मूवी से की जा रही तुलना
लखनऊ के लोगों ने बताया है कि सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मच रोबोट 2 फिल्म रिलीज होने के बाद सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म होने के नाते इस मूवी की तुलना हॉलीवुड मूवी से की जा रही है। यह रोबोट 2 मूवी, Robot 2 Movie फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार ने इस फिल्म विलेन का किरदार निभाया है।
काफी खतरनाक दिखाई दे रहे अक्षय कुमार
लखनऊ से कुछ लोगों का कहना है कि रोबोट 2 फिल्म के नए पोस्टर में बाज की तस्वीर दिखाई दे रही है। इसमें फिल्म की टैगलाइन भी दी गई है- अच्छा या बुरा कौन तय करेगा। फिल्म में रजनीकांत साइंटिस्ट वसीगरन और रोबोट चिट्टी के रोल में हैं। वहीं, अक्षय कुमार नेगिटिव किरदार में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज किए गए फिल्म के पोस्टर में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। अक्षय इस फिल्म में डॉ रिचर्ड का किरदार निभाया है।
चीन में भी रिलीज करने का प्लान तैयार किया जा रहा
रोबोट 2 फिल्म में भारी मात्रा में वीएफएक्स का इस्तेमाल किए जाने से पोस्ट प्रोडक्शन में देरी के चलते फिल्म की रिलीज को कई बार टालना भी पड़ा था। वहीं, फिल्म को चीन में भी फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। डायरेक्टर शंकर के मुताबिक कांसेप्ट आर्टिस्ट से बात में सामने आया कि वो सारे किरदारों को ड्रॉ करें। फिल्म में चिट्टी का इंट्रोडक्शन और क्लाइमैक्स बहुत कॉम्प्लेक्स हैं और इसमें बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। खास बात है कि फिल्म को 3डी कैमरे में शूट किया गया है।
सूत्रों के अनुसार रोबोट 2 मूवी के वीएफएक्स का काम जिस अमेरिकन डिजीटल कंपनी को दिया गया था उसने अपने आपको दिवालिया घोषित कर दिया। ऐसे में जितना भी काम हुआ था, सब बेकार चला गया। कंपनी के दिवालिया होने के बाद दूसरी कंपनी को काम दिया गया, लेकिन उसके काम से '2.0' की टीम खुश नहीं हुई। उन्हें 3डी इफेक्ट्स और वीएफएक्स का काम स्तर के अनुरूप नहीं लगा, लिहाजा नए सिरे से काम शुरू किया गया।
यह कोई बड़ी बात नहीं है अक्सर साउथ वेस्ट पिक्चरों के गाने इतने अच्छे नहीं होते लेकिन अगर बात करें संगीत की तो यह बहुत ही जबरदस्त है यदि बात करें पिक्चर के लोगों को पसंद आने की तो आप मान के चलिए यदि 1000 लोग यह पिक्चर देखने गए होंगे तो 1000 में से 1000 लोगों को ही पसंद आई होगी आप समझ सकते हैं कि जबरदस्त है।
रजनीकांत को चुनाव में मिलेगा बड़ा फायदा
रोबोट 2 के रिलीज होने से लोग एक बार चुनाव के दौर को भूल गए हैं हालांकि रजनीकांत की अब चुनाव में उतर चुके हैं हो सकता है उनको इसका बहुत बड़ा फायदा मिले वैसे रजनीकांत अपने आप में बहुत बड़ी हस्ती हैं उनको किसी के प्रमोशन की जरूरत नहीं लेकिन फिर भी इस पिक्चर के आने से उन्हें बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है।
कम्प्यूटर और मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं रोबोट 2 मूवी
अगर आप रोबोट 2 मूवी अपने घर पर अपने कम्प्यूटर और मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप मोबाइल पर रोबोट 2 मूवी डाउनलोड करके देख सकते हैं।
Updated on:
28 Dec 2018 04:16 pm
Published on:
05 Dec 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
