ला-मार्टिनियर के प्रिंसिपल फादर कार्लाइल मैकफ़ारलैंड ने कहा कि इस खेल को दुबारा शुरू ला-मार्टिनियर के पूर्व छात्रों के अनुरोध पर किया जा रहा है जो इस खेल का मज़ा स्कूल में उठा चुके हैं। 1968 तक फेयरी डेल फील्ड में रग्बी खेला जाता था। ये प्रस्ताव स्कूल के छात्र लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र सिंह , लेफ्टिनेंट कर्नल एके श्रीवास्तव और सलाहुद्दीन अहमद, स्कूल ने दिया है जो खुद रग्बी के खिलाड़ी रह चुके हैं।