बदायूं मामलाः सपा ने गठित की जांच कमेटी, कल परिवार से करेगी मुलाकात
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के बदायूं में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर दिया है।

लखनऊ. बदायूं में बुजुर्ग महिला के साथ की गई हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। गैंगरेप व हत्या मामले में जनता के साथ समाजवादी पार्टी ने रोष व्यक्त किया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी के बदायूं में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर दिया है। डूब मरें सत्ताधीश जो महिला सुरक्षा के सिर्फ झूठे दावे किया करते हैं। दोषियों को जल्द से जल्द सख़्त सज़ा दिलाकर न्याय होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने की अब न्यूनतम उम्र होगी 21, फुटकर बिक्री पर लगेगी रोक
मामले में अखिलेश यादव के निर्देश पर घटना की जांच के लिए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी के सदस्य 7 जनवरी को घटना स्थल पर जाकर जांच करेगी व पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देंगे। समाजवादी जांच कमेटी में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव , हरदोई एमएलसी डाॅ0 राजपाल कश्यप, इं0 अगम मौर्य जिलाध्यक्ष बरेली तथा ओंकार सिंह विधायक सहसवान बदायूं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन: सीएम योगी का सख्त निर्देश, कोई कितना भी प्रभावशाली हो, क्रम के अनुसार ही लगेगा टीका
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज