
उत्तर प्रदेश में समाप्त हो मंडी शुल्क : संदीप बंसल
लखनऊ ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में मंडी शुल्क को समाप्त किए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नए अध्यादेश के अंतर्गत पूरे देश में कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश 2020 के तहत मंडियों के बाहर मंडी शुल्क ना लगने व मंडियों में मंडी शुल्क लगने पर देश में उत्तर प्रदेश में एपीएमसी वह कृषि उत्पादन मंडी समिति अधिनियम के अंतर्गत लगने वाले मंडी शुल्क को पूर्णता समाप्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर मंडी के बाहर खरीद-फरोख्त पर मंडी शुल्क नहीं लगेगा परंतु मंडियों के अंदर यदि माल की बिक्री होगी तो उस पर मंडी शुल्क लगेगा इस नियम के तहत प्रदेश की मंडियों में आरती और किसान आना बंद कर देंगे और मंडियों का वजूद समाप्त हो जाएगा इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को अति शीघ्र भारत सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में इस पर निर्णय लेना चाहिए। राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, नगर अध्यक्ष प्रदीप अगवाल, नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रदेश में मंडी शुल्क को समाप्त किए जाने की मांग की है
Published on:
08 Jun 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
