
12वीं पास युवाओं के लिये निकली बम्पर सरकारी नौकरी, 14 जुलाई है आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
लखनऊ. 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कंडक्टर का कुल 127 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर की जाएगी और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई 2018 तक स्वीकार किया जाएगा। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है।
संविदा कंडक्टर - पद 127, (अनारक्षित - 100)
योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास हो और एनसीसी का बी प्रमाण पत्र होना चाहिए। या
- प्रथम श्रेणी में 12वीं की परीक्षा पास होने के साथ ए लेवल कंप्यूटर कोर्स किया हो। या
- 12वीं पास की परीक्षा पास होने के साथ आईटीआई का कोर्स पूर्ण किया हो।
आयु सीमा
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतन
यूपीएसआरटीसी भर्ती नियम के अनुसार
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹200 रुपये व SC/ST और पूर्व सैनिकों के लिए ₹100 लगेगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.lctsl.org पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद होमपेज खुलने पर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नया वेब पेज खुल जाएगा। इस पेज पर देख रहे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। ऑप्शन के नीचे "टर्म एंड कंडीशन लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट क्लिक हेयर" लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
Published on:
09 Jul 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
