script9 से 12वीं के बाद 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए प्रधानाचार्यों ने ले लिया फैसला | School Principals over opening 6 to 8th classes | Patrika News
लखनऊ

9 से 12वीं के बाद 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए प्रधानाचार्यों ने ले लिया फैसला

यूपी बोर्ड (UP Board) के नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं। अब दूसरे चरण में 6 से 8वीं तक के स्कूलों को खोला जाना है।

लखनऊNov 26, 2020 / 09:45 pm

Abhishek Gupta

school.jpg

School

लखनऊ. यूपी बोर्ड (UP Board) के नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं। अब दूसरे चरण में 6 से 8वीं तक के स्कूलों को खोला जाना है, लेकिन ऐसा मुमकिन होता नहीं दिख रहा। इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने एक राय होकर स्कूलों को न खोलने का फैसला लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ही 9 से 12वीं तक के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम है। और अब कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने की ओर है। ऐसे में तमाम स्कूल के प्रशासन ने 15 दिसंबर से 9 से 12वीं तक के स्कूलों को न खोलना ही ठीक समझा है। प्रधानाचार्यों ने कहा है कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। ऐसे में 15 दिसंबर से जूनियर हाईस्कूल न खोले जाएं।
ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव में महिलाओं के जरिए कमल खिलाने की तैयारी में बीजेपी, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा टिकट

24 नवंबर को स्कूल खोलने को लेकर में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर उनकी राय मांगी थी। लेकिन ज्यादातर प्रधानाचार्यों ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्कूल न खोलने का फैसला लिया व डीआईओएस को इसकी रिपोर्ट सौंपी। करीब 70 प्रतिशत प्रधानाचार्यों ने स्कूल न खोलने की राय दी है। यह रिपोर्ट फिर बोर्ड सचिव को दी गई जिसे शासन के पास भेज दिया है। ऐसे में 15 दिसंबर से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलते नहीं दिख रहे।
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के अंगों की हो रही थी तस्करी, मरीज ने मौत से पहले खोला था राज, सीएम योगी ने दिए बड़े आदेश

2,237 नए मामले आए सामने-

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,237 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 25,422 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि कल एक दिन में कुल 1,65,551 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 1,86,36,313 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,02,353 लोग कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,66,018 टीम दिवस के माध्यम से 2,94,22,268 घरों की 14,38,85,835 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो