12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kamal Khan Death : अपनी आवाज से खबरों में जान डालने वाले कमाल के पत्रकार ‘कमाल खान’ नहीं रहे, जानें इन नेताओं ने क्या कहा

Kamal Khan Death : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा कि एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की निधन की खबर अत्यधिक दुखी करने वाली व पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। उनके परिवार व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। कुदरत सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 14, 2022

kamal_khan.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मृत्यु से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही कमाल खान की फोटो के साथ उनकी निधन की जानकारी शेयर की जा रही है। कमाल खान उत्तर प्रदेश के बड़े पत्रकारों में से एक हैं। अपनी आवाज व लय से कमाल खान ने टीवी जगत की पत्रकारिता में खास जगह बनाई है। कमाल खान को अपनी आवाज व बेहतरीन खबरों के लिए जाना जाता है।

तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने व्यक्ति किया शोक

कमाल खान की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश के तमाम राजनेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता व लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कमाल खान की मृत्यु की खबर सुनने के बाद उनके आवास पहुंचे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कमाल खान के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।

मायावती का ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा कि एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की निधन की खबर अत्यधिक दुखी करने वाली व पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। उनके परिवार व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। कुदरत सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना है।

प्रियंका ने किया ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मृत्यु पर शोक जाहिर किया है। ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई जैसे मूल्यों को जिंदा रखा। कमाल खान के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं विनम्र श्रद्धांजलि।

सपा ने भी किया ट्वीट

समाजवादी पार्टी की ओर से भी कमाल खान को लेकर ट्वीट किया गया है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतकाल अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। भगवान शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना, भावभीनी श्रद्धांजलि।