ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य-दिनेश शर्मा के लिए नहीं हुआ कार्यालय आवंटन, सीएम योगी ने बाकी सभी को दे दिया नया एड्रेस.. कोई मेहरबानी नहीं की मुझपर- बुधवार को शिवपाल यादव ने गृह प्रवेश के दौरान कहा कि भाजपा ने मुझे सरकारी आवास देकर कोई मेहरबानी नहीं की है। मेरे ऊपर खतरा था एलआईयू की रिपोर्ट थी। मैं पांच बार विधायक रहा हूं, सबसे सीनियर हूं और मुझे छोटा सा फ्लैट दिया गया था। इसी कारण अब मुझे यह बंगाला आवंटित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शासन ने तो हम से भी नीचे और कम अनुभवी लोगों को बड़े-बड़े बंगले दे रखे हैं। वैसे नवरात्र का वक्त अच्छा होता है, इसी वजह से हम लोगों ने गृह प्रवेश के लिए यह दिन चुना है। उन्होंने यह भी कहा कि यहीं बंगला हमारा घर होगा और यहीं पर पार्टी के लोगों से मिलूंगा।
इस दौरान शिवपाल भतीजे अखिलेश यादव पर हमला करने से कतई नहीं चूंके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को बनाने में अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा योगदान मेरा है। हम ही समाजवादी पार्टी हैं और हम ही सेकुलर भी हैं। अखिलेश यादव द्वारा सेकुलर मोर्चा को भाजपा की बी टीम कहे जाने पर शिवपाल ने साफ कहा कि अखिलेश यादव को मुझे भाजपा की बी टीम कहने का कोई अधिकार नहीं है। अभी जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां समाजवादी पार्टी की हैसियत क्या है यह पता साफ हो जाएगा।
शिवपाल यादव ने 2019 चुनाव में जीत का दंभ भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सेकुलर मोर्चा के बिना केंद्र में कोई सरकार नहीं बन पाएगी। साथ ही 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का ही जलवा होगा।